जब नरगिस को लगा गे है उनका बेटा संजय दत्त, बहन ने सुनाया किस्सा

1 जून को नरगिस का बर्थडे था. संजय दत्त ने अपनी मां को याद करते हुए अनसीन फोटोज शेयर की थी. फोटोज में प्रिया और नम्रता दत्त भी पोज देती नजर आ रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा- आपके जैसा कोई नहीं मां.

Advertisement
नरगिस और संजय दत्त नरगिस और संजय दत्त

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

एक्ट्रेस नरगिस दत्त हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारओं में से एक हैं. बेटे संजय दत्त के साथ उनका स्पेशल बॉन्ड रहा है. जब संजय 22 साल के थे तब उन्होंने अपनी मां नरगिस को खो दिया था. नरगिस को कैंसर था. संजय दत्त की बहन नम्रता ने संजय की बायोग्राफी में शेयर किया है कि कैसे नरगिस संजय के बचपन में उनके साथ सख्त रहने की कोशिश करती थीं, लेकिन अंत में उनकी डिमांड को मान लिया करती थी. नम्रता ने ये भी बताया कि एक बार नरगिस को ये लगा था कि संजय गे हैं. 

Advertisement

जब संजय को लेकर नरगिस को हुआ था ये शक

नम्रता ने कहा- एक बार मैंने मां को अपनी फ्रेंड से कहते सुना कि संजय क्यों हमेशा रूम को लॉक करके रखता है, जब उसके दोस्त होते हैं? क्या बड़ी बात है? उम्मीद है कि वो गे न हो. 


अली फजल ने शेयर की सेल्फी, गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा बोलीं- लीची लेते आना

मालूम हो कि 1 जून को नरगिस का बर्थडे था. संजय दत्त ने अपनी मां को याद करते हुए अनसीन फोटोज शेयर की थी. फोटोज में प्रिया और नमृता दत्त भी पोज देती नजर आ रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा- आपके जैसा कोई नहीं मां. हैप्पी बर्थडे मां. संजय दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो अक्सर अपनी मां और पापा सुनील दत्त की फोटोज शेयर करते रहते हैं.  

Advertisement

इस वजह से भगवान कृष्ण का ऐतिहासिक रोल नहीं करना चाहते थे नीतीश भारद्वाज, ऐसे बनी बात

संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो केजीएफ: चैप्टर 2 में दिखाई देंगे. यश भी इसमें लीड रोल में हैं. इसके अलावा वे अजय देवगन के साथ भी एक फिल्म में काम कर रहे हैं. इससे पहले वो फिल्म आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क 2 में भी नजर आए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement