कबीर की पाकिस्तान यात्रा से लेकर कर्नल लूथरा की बेटी तक... 'वॉर 2' के ट्रेलर में नोटिस कीं ये चीजें?

'वॉर 2' के ट्रेलर में फिल्म की कहानी या कनफ्लिक्ट नहीं रिवील किया गया है. लेकिन असल में इस ट्रेलर में कुछ दिलचस्प चीजें छुपी हैं, जो बहुत गौर से देखने पर ही मिलेंगी. आइए बताते हैं 'वॉर 2' के ट्रेलर में वो 5 चीजें जो शायद आपकी नजरों से मिस हो गई होंगी...

Advertisement
'वॉर 2' के ट्रेलर में छिपी हैं ये डिटेल्स (Photo: Screengrab War 2 Official Trailer, Youtube/YRF) 'वॉर 2' के ट्रेलर में छिपी हैं ये डिटेल्स (Photo: Screengrab War 2 Official Trailer, Youtube/YRF)

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म मानी जा रही 'वॉर 2' का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो चुका है. 2019 में आई 'वॉर' ऋतिक को एक ऐसे अवतार में लेकर आई थी, जिसमें उन्हें देखकर दर्शक क्रेजी हो गए. उनके साथ टाइगर श्रॉफ के एक्शन ने ऐसा माहौल बनाया कि 'वॉर' 2019 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. तभी से जनता को इसके सीक्वल का इंतजार बेसब्री से था. 

Advertisement

इस बार ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर को लेकर आई 'वॉर 2' का ट्रेलर भी अब जनता के सामने है. लोग फिल्म का ट्रेलर देखकर ऋतिक के डार्क अंदाज, जूनियर एनटीआर की एनर्जी और कियारा आडवाणी के एक्शन अवतार की चर्चा करने लगे हैं. 'वॉर 2' के ट्रेलर में फिल्म की कहानी या कनफ्लिक्ट नहीं रिवील किया गया है. लेकिन असल में इस ट्रेलर में कुछ दिलचस्प चीजें छुपी हैं, जो बहुत गौर से देखने पर ही मिलेंगी. आइए बताते हैं 'वॉर 2' के ट्रेलर में वो 5 चीजें जो शायद आपकी नजरों से मिस हो गई होंगी... 

पाकिस्तान में कबीर
'वॉर 2' के ट्रेलर से पता चलता है कि ऋतिक का किरदार कबीर, अब एक ऑफिसर से ज्यादा एक पक्के स्पाई वाले अवतार में नजर आने वाला है. ये स्पाई परछाइयों में रहने वाला एक ऐसा अवतार बनने वाला है जिसकी पहचान किसी को नहीं पता. वो बस अंडरकवर रहकर पूरी दुनिया में भारत के लिए एक बड़े मिशन को अंजाम दे रहा है. 

Advertisement
(Photo: Screengrab War 2 Official Trailer, Youtube/YRF)

ट्रेलर की शुरुआत में जब कबीर को दुनिया भर में अपने मिशन के लिए छिपते-लड़ते दिखाया गया है, उसी दौरान एक शॉट झट से निकल जाता है. इस शॉट में ऋतिक पठानी कुर्ता-सलवार पहने, गले में ताबीज पहने एक ऐसी बाजार टाइप जगह पर हैं जिसे देखकर आपको फिल्मों में पाकिस्तान के बाजारों और गलियों के विजुअल्स याद आते हैं. 

इस बाजार में दुकानों पर उर्दू में लिखे साइन बोर्ड्स भी हैं और पूरी सेटिंग वैसी है जैसा आपको 'बजरंगी भाईजान' या दूसरी फिल्मों में पाकिस्तान नजर आता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऋतिक का किरदार 'वॉर 2' में अपने मिशन के लिए ही पाकिस्तान में भी पहचान बदलकर रहता दिख सकता है. 
 
पहली नॉन-पाकिस्तानी फीमेल एजेंट 
कियारा आडवाणी का ऋतिक के साथ फाइट सीन 'वॉर 2' के ट्रेलर में हाईलाइट किया गया है. ट्रेलर में आगे उन्हें वर्दी में भी दिखाया गया है और वो सैल्यूट करती नजर आ रही हैं. जो कैप उनकी वर्दी का हिस्सा है उसपर लिखा है 'स्काई फोर्स'. फिल्मों में किसी फोर्स का नाम डायरेक्ट दिखाने से कई बार विवाद हो जाते हैं, शायद इसीलिए इस फोर्स का नाम 'इंडियन एयर फोर्स' दिखाने की बजाय 'स्काई फोर्स' रखा गया है. 

Advertisement
(Photo: Screengrab War 2 Official Trailer, Youtube/YRF)

मगर क्या आपने ध्यान दिया कि 'एक था टाइगर' से शुरू होकर 'पठान' तक आ चुके स्पाई यूनिवर्स की लीडिंग फीमेल स्पाई अभी तक पाकिस्तानी थीं. स्पाई-यूनिवर्स की 'टाइगर' सीरीज में कटरीना कैफ ने पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी आई.एस.आई. की स्पाई जोया का किरदार निभाया था. 

'पठान' में दीपिका पादुकोण का किरदार रुबीना मोहसिन उर्फ रुबाई भी पाकिस्तानी एजेंट ही थी. 'वॉर' में वाणी कपूर का निभाया फीमेल लीड किरदार पाकिस्तानी नहीं था, लेकिन वो एजेंट भी नहीं थीं. फिल्म में वाणी ने एक डांसर का किरदार निभाया था, जिसे कबीर (ऋतिक) अपने मिशन के लिए 'सिविलियन एसेट' की तरह यूज करता है.   

कर्नल लूथरा का गेम ओवर 
'वॉर 2' के ट्रेलर में आशुतोष राणा का किरदार, कर्नल लूथरा एक जगह कैद में फंसा हुआ नजर आ रहा है. ट्रेलर में कर्नल लूथरा, कबीर पर थूकते हुए नजर आ रहे हैं. यानी कबीर जरूर कुछ डार्क चीजें कर रहा है, जिससे लोगों में ये इम्प्रेशन जा रहा है की वो तो देश का गद्दार है, जैसा पहली फिल्म में भी हुआ था. 

(Photo: Screengrab War 2 Official Trailer, Youtube/YRF)

कर्नल लूथरा पूरे ट्रेलर में जिस तरह कबीर के कब्जे में हैं, उसे देखकर लगता नहीं कि वो बचकर निकलने वाले हैं. बल्कि ये भी हो सकता है कि शायद लूथरा को ही फिल्म में कुछ नेगेटिव करते रिवील किया जाए. 'वॉर 2' जब बन रही थी तब खबर आई थी कि अनिल कपूर एक नए किरदार में, इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अनिल कपूर का किरदार रॉ का चीफ होगा लेकिन ट्रेलर में अनिल कपूर तो कहीं हैं नहीं. शायद उनका किरदार फिल्म के लिए बचा कर रखा गया है और वो कर्नल लूथरा की मौत के बाद इस ऑर्गनाइजेशन के नए चीफ होंगे. 

कियारा का पारिवारिक मामला
'वॉर 2' के ट्रेलर में कियारा के एक बहुत छोटा सा शॉट है जिसमें वो 'स्काई फोर्स' की वर्दी पहने सैल्यूट कर रही हैं. इस सीन को बहुत गौर से और थोड़ा सा तकनीकी ज्ञान लगाकर देखने पर नजर आता है कि कियारा के किरदार का सरनेम भी लूथरा है. शायद उनका पहला नाम काव्या है. 

(Photo: Screengrab War 2 Official Trailer, Youtube/YRF)

फिल्मों में एक जैसे दो सरनेम संयोग से नहीं होते. यानी पूरा चांस है कि कहानी में कियारा, कर्नल लूथरा की बेटी का किरदार निभा रही हों. ऋतिक के साथ उनकी लव स्टोरी, कबीर के पास्ट का हिस्सा है और ये तीनों किरदारों की इक्वेशन में इमोशन का तड़का लगाने वाला प्लॉट होगा. 

जल-थल-गगन हर जगह एक्शन
इस फिल्म का सारा वजन ही एक्शन पर टिका है और ऐसा लग रहा है कि 'वॉर 2' में 'वॉर' के मुकाबले एक्शन का डोज बढ़ाने पर काफी जोर दिया गया है. टाइगर श्रॉफ की कमी तो इस ट्रेलर में नजर आ ही रही है क्योंकि पिछली फिल्म के ट्रेलर में उनका फास्ट-पेस वाला फाइटर स्टाइल एक्शन एक हाईलाइट था. 

Advertisement

टाइगर खुद ऐसे एक्शन करने में उस्ताद हैं इसलिए सीन्स को स्लो मोशन में ना रखकर फास्ट-पेस में रखना 'वॉर' के ट्रेलर को दमदार बना रहा था. चूंकि ऋतिक और एनटीआर में से कोई भी टाइगर के लेवल वाला नेचुरली फुर्तीला फाइटर नहीं है इसलिए उन्हें टिपिकल फिल्मी स्लो-मोशन शॉट्स में चमकाया गया है.

एक्शन का स्केल बड़ा दिखाने के लिए B2 बॉम्बर फाइटर जेट, प्लेन्स, विदेशी सुपरफास्ट ट्रेन, शिप और रेसिंग ट्रैक तक हर जगह एक्शन सीन हो रहे हैं. यानी जमीन हो या आसमान या समंदर... ऋतिक और एनटीआर हर जगह फाइट करते स्लो मोशन में लुक देते नजर आ रहे हैं. समझ नहीं आ रहा कि अगर 'वॉर 3' बनी तो ऋतिक को फाइट में दिखाने के लिए नई जगह कौन सी बचेगी. अंतरिक्ष?!  

(Photo: Screengrab War 2 Official Trailer, Youtube/YRF)

कबीर की फैमिली का जिक्र 
'वॉर' की कहानी अगर आपको याद हो तो उसमें कबीर के बैकग्राउंड, उसके घर परिवार का कोई जिक्र नहीं था. 'वॉर 2' के ट्रेलर की शुरुआत में ऋतिक जो शपथ सी पढ़ रहे हैं, उसमें वो बड़े वजन के साथ अपना 'घर-परिवार' भूल जाने की बात कर रहे हैं. जैसा कि हमने ऊपर पहले ही कहा, फिल्मों में ऐसी डायलॉगबाजी ऐसे ही नहीं होती. यहां देखें 'वॉर 2' का ट्रेलर:

Advertisement

क्या ऐसा चांस है कि जूनियर एनटीआर का किरदार यानी विक्रम, कबीर का भाई निकले? या फिर इन दोनों में किसी और तरह का ही कोई पारिवारिक कनेक्शन हो? अनुमान लगाने में कोई बुराई तो है नहीं! लेकिन अगर ऐसा हुआ तो स्पाई यूनिवर्स में टाइगर (सलमान खान का किरदार) के अलावा कबीर ही ऐसा किरदार बनेगा जिसकी कहानी में उसकी पर्सनल लाइफ भी बहुत ज्यादा शामिल होगी. 

'वॉर 2' के ट्रेलर में नजर आ रही छोटी-छोटी चीजों से हमने ये सब कयास लगाए हैं. अब देखना है कि 14 अगस्त को जब फिल्म थिएटर्स में पहुंचेगी, तो इसमें से कितनी बातें सही साबित होती हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement