सैंडलवुड ड्रग्स केस: कुक की एक गलती ने करवा दी विवेक ओबेरॉय के साले की गिरफ्तारी

साउथ इंडस्ट्री पर सैंडलवुड ड्रग्स केस में अभी तक की जानकारी के मुताबिक आदित्य जांच में पुलिस का ज्यादा सहयोग नहीं कर रहे हैं. वे सिर्फ इतना कह रहे हैं कि उन्होंने पार्टी होस्ट की है लेक‍िन वे किसी भी ऐसे शख्स को नहीं जानते जो ड्रग्स लेता हो.

Advertisement
आदित्य अल्वा आदित्य अल्वा

नागार्जुन

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

साउथ इंडस्ट्री पर सैंडलवुड ड्रग्स केस किसी ग्रहण की तरह टूट पड़ा जिसकी गिरफ्त में कई नामी सितारे आते दिख रहे हैं. इस लिस्ट में एक्टर विवेक ओबेरॉय के साले आदित्य अल्वा का नाम भी शामिल है जिन पर ड्रग्स वाली पार्टी आयोजित करने का आरोप है. आदित्य से गिरफ्तार कर पूछताछ तो की जा रही है, लेकिन अभी कुछ भी ठोस सामने नहीं आया है. पूछताछ के दौरान आदित्य खुद को निर्दोष बता रहे हैं.

Advertisement

कैसे पुलिस की गिरफ्त में आए विवेक ओबरॉय के साले?

लेकिन पुलिस को पूरा भरोसा है कि इस मामले के तार विवेक ओबेरॉय के साले से जुड़ हुए हैं. ऐसे में वे भी लगातार अपनी पूछताछ को तेज कर रहे हैं और कई तरह के सवाल दाग रहे हैं. अब इस केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि आदित्य अल्वा की गिरफ्तारी उनके कुक की एक गलती की वजह से हो पाई है. जिस समय पुलिस से बचने के लिए आदित्य हैदराबाद में रह रहे थे, तब उनका पूरा ध्यान एक नेपाली कुक रख रहा था. कैब के जरिए दोनों का चेन्नई से आना-जाना जारी था. पुलिस को उनके ट्रैवल की लगातार अपडेट मिल रही थी.

आदित्य के कुक की बड़ी गलती

पुलिस भी इसी इंतजार में थी कि कोई फोन मिलाया जाएगा और वे उनकी लोकेशन ट्रेस कर लेंगे. अब जिस गलती का पुलिस को इंतजार था वो आदित्य के कुक ने कर दी. वो कुक अपने परिवार को बताना चाहता था कि वो सुरक्षित है, ऐसे में उसने बेंगलुरू में अपने कुछ साथियों के जरिए ये संदेश अपने परिवार तक पहुंचवा दिया. उसी कॉल की वजह से पुलिस को आदित्य की जानकारी मिल गई और वो पुलिस की गिरफ्त में आ गए.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

क्या है पूरा विवाद?

अभी तक की जानकारी के मुताबिक आदित्य जांच में पुलिस का ज्यादा सहयोग नहीं कर रहे हैं. वे सिर्फ इतना कह रहे हैं कि उन्होंने पार्टी होस्ट की है लेक‍िन वे किसी भी ऐसे शख्स को नहीं जानते जो ड्रग्स लेता हो. मालूम हो कि आदित्य अल्वा पर बेंगलुरू स्थ‍ित अपने घर 'हाउस ऑफ लाइफ' में ऐसी पार्टीज होस्ट करने का आरोप है जहां ड्रग्स लिए जाते थे. अब पुलिस क्या उनसे कुछ बड़ा कुबूल करवा पाती है, ये देखने वाली बात होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement