किंग, बादशाह, सुल्तान रहेंगे तो हिंदी सिनेमा डूबता ही रहेगा, बोले कश्मीर फाइल के डायरेक्टर Vivek Agnihotri

विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख खान और सलमान खान पर तंज कसा है. अपने लेटेस्ट ट्वीट में अग्निहोत्री ने बिना स्टार्स के नाम लिये उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री जब तक इंडस्ट्री में वह हैं, फिल्म इंडस्ट्री डूबती ही रहेगी.

Advertisement
शाहरुख खान, सलमान खान, विवेक अग्निहोत्री शाहरुख खान, सलमान खान, विवेक अग्निहोत्री

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अपनी शुरुआत से लेकर अभी तक के समय में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. हम सभी ने समय-समय पर बॉलीवुड को बदलते हुए भी देखा है. कोरोना काल के आने के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में बड़े बदलाव हुए हैं. पिछले 2 सालों में सिनेमा बदल चुका है और दर्शकों की उससे उम्मीद बढ़ चुकी है. कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने थिएटर में कमाल किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था. अब इसे बनाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख खान और सलमान खान के बारे में बात की है.

Advertisement

विवेक ने कसा शाहरुख-सलमान पर तंज

विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख खान और सलमान खान पर तंज कसा है. अपने लेटेस्ट ट्वीट में अग्निहोत्री ने बिना स्टार्स के नाम लिये उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री जब तक इंडस्ट्री में वह हैं, फिल्म इंडस्ट्री डूबती ही रहेगी. एक ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, 'जब तक ये किंग, बादशाह और सुलतान बॉलीवुड में हैं, हिंदी सिनेमा डूबता ही रहेगा. लोगों की कहानी को आगे लाकर इसे लोगों की इंडस्ट्री बनाओ. तभी ये ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री बनकर लीड कर पाएगी. यही सच है.'

विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स' पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में 1984 में हुए दंगों के साथ-साथ कई और मुद्दों पर रोशनी डालने वाले है. इसके अलावा विवेक को अपनी बेबाकी के लिए जाना जाता है. शाहरुख और सलमान से पहले उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई को लेकर ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लीना को पागल बताया था.

Advertisement

बड़ी फिल्मों के साथ कर रहे वापसी

शाहरुख खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं. शाहरुख एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं. इसमें यश राज की 'पठान', Atlee की 'जवान' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' शामिल है. कुछ दिनों पहले शाहरुख खान को आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट' में भी छोटा-सा रोल करते देखा गया था. इसके अलावा फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी कैमियो करते नजर आने वाले हैं. 

सलमान खान जल्द अपनी फिल्म 'टाइगर 3' लेकर आ रहे हैं. एक था टाइगर फ्रैंचाइजी की इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ होंगी. 'टाइगर 3' में शाहरुख खान भी कैमियो करते दिखेंगे, वहीं 'पठान' में सलमान खान सभी को सरप्राइज देने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement