तब्बू मेरे बचपन का प्यार है, बोले विशाल भारद्वाज, 29 साल से कायम दोस्ती

'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' में विशाल भारद्वाज, अली फजल और वामिका गब्बी ने फिल्म खुफिया के बारे में बात की. अपने करियर, ओटीटी प्लेटफॉर्म के बूम होने पर चर्चा की. विशाल ने अपनी खास दोस्त तब्बू को बचपन का प्यार बताया. उन्होंने बताया कि पिछले 29 सालों से उनका रिश्ता कायम है.

Advertisement
विशाल भारद्वाज (Credit-india today) विशाल भारद्वाज (Credit-india today)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

बॉलीवुड डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म खुफिया ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इसमें तब्बू,अली फजल, वामिका गब्बी अहम रोल में नजर आएंगे. स्पाई थ्रिलर मूवी R&AW अधिकारी अमर भूषण की किताब Escape to Nowhere पर आधारित है. खुफिया की दमदार स्टारकास्ट और इसके डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' में हिस्सा लिया. बिजी शेड्यूल की वजह से तब्बू इवेंट में शामिल नहीं हुई थीं.

Advertisement

29 साल से दोस्त हैं तब्बू-विशाल
यहां विशाल, अली फजल और वामिका ने फिल्म खुफिया के बारे में बात की. अपने करियर, ओटीटी प्लेटफॉर्म के बूम होने पर चर्चा की. विशाल ने अपनी खास दोस्त तब्बू को बचपन का प्यार बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 29 सालों से उनका रिश्ता कायम है. डायरेक्टर ने कहा- वो मेरे बचपन का प्यार हैं. मेरे ख्याल से वो सबका प्यार होंगी. तब्बू के साथ मेरा सोलमेट का रिश्ता है. हम 29 साल से साथ काम कर रहे हैं. मेरी पहली फिल्म माचिस थी, जिसका मैं म्यूजिक कंपोजर था. इस मूवी ने मेरी दुनिया बदल दी थी.

''हम दोनों के लिए इस मूवी ने वर्क किया. माचिस फिल्म से पहले तब्बू को लोग सीरियस एक्टर नहीं समझते थे. लेकिन इस मूवी ने लोगों की सोच बदली. हम दोनों के बीच प्यार, आपसी समझ और ट्रस्ट है. जब हम सेट पर काम करते हैं एक एनर्जी होती है. जब एनर्जी में प्यार होता है तो हम अच्छा काम करते हैं. अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा भी नहीं करती तब भी जर्नी अद्भुत होने की खुशी होती है. तब्बू के साथ जर्नी हमेशा खूबसूरत रही है. ''

Advertisement

गुलजार से ही मैं जना हूं- विशाल भारद्वाज
विशाल ने गीतकार गुलजार को अपना फिल्मी सोलमेट बताया. आज भी वो अपना काम उन्हें दिखाते हैं. विशाल ने कहा- वो बरगद का पेड़ हैं और हम सब उनकी शाखाएं हैं. मैं तो उन्हीं से जना हूं. मैं उनका ही हिस्सा हूं. मैं उनकी इजाजत के बिना जिंदगी में कुछ भी नहीं करता हूं. गुलजार साहब ने खुफिया की स्क्रिप्ट पढ़ी थी. 

ओटीटी के बूम होने पर क्या बोले विशाल?
विशाल कहते हैं- ओटीटी स्टोरी डेवलप करने का मौका दे रहा है. अब फिल्में डिवाइड हो गई हैं. पैनडेमिक के बाद लोगों के देखने की आदत बदल गई है. थियेटर और ओटीटी में लोग बंट गए हैं. थियेटर में मूवी देखने जाओ तो महंगाई बड़ी दिक्कत है. फिल्म देखने के काफी पैसे देने पड़ते है. वहीं ओटीटी वाली मूवी घर पर बैठ एक्सट्रा लग्जरी के साथ देखी जा सकती हैं. पैनेडेमिक ने काफी कुछ बदला है. मैंने अपने साथ बहुत सारा वक्त बिताया जो शायद ही मैं कभी बिता पाता.

अली फजल की शादी पर आएगी डॉक्यूमेंट्री?
चर्चा थी कि अली भजल और रिचा चड्ढा की शादी की डॉक्यूमेंट्री ओटीटी पर आने वाली है. इस पर अली ने सीधे तौर पर हामी तो नहीं भरी. लेकिन इससे इंकार भी नहीं किया. अली ने बताया कि अभी फिलहाल ऐसा कुछ नहीं होने वाला है.

Advertisement

अली ने बताया पत्नी रिचा की ओपिनियन उनके लिए मायने रखती है. वो कहते हैं- मैं उनके काम का मुरीद हूं. फिल्म खुफिया देखने के बाद मैं उनके रिएक्शन का इंतजार कर रहा था. उस वक्त मैं काफी नर्वस था. 

जवान डायरेक्टर संग काम करेंगी वामिका
वामिका अपने करियर में तेजी से ग्रो कर रही हैं. वो कहती हैं- पैनडेमिक के वक्त मुझे कुछ प्रोजेक्ट मिले थे. मुझे खुशी है मुझे वो प्रोजेक्ट मिले, विशाल के साथ चार प्रोजेक्ट कर लिए हैं. सपने में भी नहीं सोचा था.  मैंने विशाल से काफी कुछ सीखा, वो अपनी फिल्मों में महिलाओं को मजबूत दिखाते हैं. उनमें सादगी झलकती है. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. 

मैं डायरेक्टर एटली संग भी काम कर रही हूं. खुद को खुशकिस्मत समझती हूं. विशाल के बाद एटली, दोनों अलग जोनर के डायरेक्टर संग काम करने पर वामिका बोलीं- दोनों डिफरेंट स्कूल ऑफ फिल्ममेकर्स हैं. मैंने जिनके साथ भी काम किया है उनकी फिल्ममेकिंग को लेकर अलग सेंसेबिलिटी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement