Virat Kohli की रिक्वेस्ट पर पैपराजी ने बंद किया कैमरा, नहीं ली Anushka की बेटी Vamika की तस्वीर

वायरल वीडियो में विराट बस से उतरते दिखाई दे रहे हैं. विराट के पीछे अनुष्का बेटी को लेकर धीरे-धीरे नीचे उतरती दिखाईं दीं. बस से उतरते समय अनुष्का बेटी को अपने सीने से लगाये हुए थीं. पैपराजी ने फोटो लेनी चाही तो विराट खुद आकर बोले- फोटो मत लेना.

Advertisement
विराट कहोली, अनुष्का शर्मा, वमिका विराट कहोली, अनुष्का शर्मा, वमिका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • विराट के साथ क्रिकेट टूर पर निकलीं अनुष्का
  • विराट ने वमिका की फोटो के लिये पैपराजी को कहा No
  • पहले भी नहीं लेने दी वमिका की तस्वीर

26 दिसंबर को भारत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी वमिका के साथ साउथ अफ्रीका के लिये रवाना हो चुके हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विराट पैपराजी से वमिका की तस्वीरें न क्लिक करने की गुजारिश कर रहे हैं. आइये जानते हैं कि जब पैपराजी ने वमिका की तस्वीर क्लिक करनी चाही, तो विराट ने उन्हें क्या कह कर रोक दिया. 

Advertisement

विराट ने वमिका की तस्वीर के लिये कहा 'NO'
वायरल वीडियो में विराट बस से उतरते दिखाई दे रहे हैं. विराट के पीछे अनुष्का बेटी को लेकर धीरे-धीरे नीचे उतरती दिखाईं दीं. बस से उतरते समय अनुष्का बेटी को अपने सीने से लगाये हुए हैं. लाख कोशिशों के बाद भी वमिका का चेहरा कैमरे में कैप्चर नहीं किया जा सका. वहीं जब फोटो की फिराक में खड़े पैपराजी ने वमिका की फोटो क्लिक करने की कोशिश की, तो उन्हें डैडी विराट ने तुरंत रोक दिया.

Ranbir Kapoor के Brahmastra साइन करने से नाराज थे Rishi Kapoor, बोले- तुम्हें एक पैसा नहीं मिलेगा
 

बस से नीचे उतर रहे विराट पहले पैपराजी को गौर से देखते हैं. इसके बाद आगे बढ़ते हुए कहते हैं कि 'बेबी का फोटो मत लेना हां'. इसके बाद पैपराजी ने भी विराट कोहली की प्राइवेसी का पूरा सम्मान किया और वमिका की फोटो क्लिक नहीं की. अनुष्का और वमिका दोनों ही विराट के साथ टूर्नामेंट के लिये अलग-अलग देशों की यात्रा पर निकले हैं. 

Advertisement

पहले भी नहीं लेने दी वमिका की तस्वीर
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी लाइफ को हमेशा से ही काफी प्राइवेट रखा है. इनका अफयेर हो या शादी, विराट-अनुष्का ने हर चीज को काफी प्राइवेट रखा है. ये पहला ऐसा मौका नहीं था जब विराट ने बेटी वमिका की तस्वीर के लिये पैपराजी को मना किया है. इससे पहले भी वो फोटोग्राफर्स को बेटी की तस्वीर खींचने के लिये मना कर चुके हैं. 

बेटे Aryan Khan को मिली कोर्ट से राहत, SRK के बाद काम पर लौटीं Gauri Khan
 

अब तक वमिका की जितनी भी पिक सामने आईं हैं. वो सारी विराट और अनुष्का ने ही शेयर की हैं. पैपराजी ने भी विराट और अनुष्का की बात मानते हुए कभी जबरदस्ती उनकी बेटी की फोटो क्लिक करने की कोशिश नहीं की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement