कार्गो का ट्रेलर रिलीज, मॉर्डन दौर के 'यमराज' की भूमिका में दिखेंगे विक्रांत मैसी

विक्रांत फिल्म के ट्रेलर में कहते हैं कि वे एक राक्षस हैं और पृथ्वी पर जो भी मर जाता है, वो इस स्पेसशिप में आता है. पहले विक्रांत लोगों को ठीक करते हैं, इसके बाद उनकी यादें मिटाते हैं और आखिर में वे लोगों का ट्रांजिशन कर देते है.

Advertisement
विक्रांत मैसी विक्रांत मैसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कल्चर के साथ ही देश में कई दिलचस्प फिल्में और वेबसीरीज देखने को मिल रही हैं. विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म कार्गो भी एक ऐसी ही फिल्म कही जा सकती है. इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा एक स्पेसशिप पर दिखाया गया है जिसका नाम पुष्पक है और फिल्म में विक्रांत एक मॉर्डन यमराज के रूप में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक स्पेसशिप जैसे आकार के यान से होती है वही बैकग्राउंड में विक्रांत मैसी की आवाज होती है.  विक्रांत बताते हैं कि वे एक राक्षस हैं और पृथ्वी पर जो भी मर जाता है, वो इस स्पेसशिप में आता है. पहले विक्रांत लोगों को ठीक करते हैं, इसके बाद उनकी यादें मिटाते हैं और आखिर में वे लोगों का ट्रांजिशन कर देते है. विक्रांत कई सालों से ये काम कर रहे हैं और एक अस्टिटेंट के तौर पर इस स्पेसशिप में युविष्का यानि श्वेता त्रिपाठी की एंट्री होती है. इसके बाद कहानी में कई मोड़ आते हैं. 

फिल्म की निर्देशक आरती ने हफपोस्ट के साथ बातचीत में कहा था कि साइंस फिक्शन जॉनर को लेकर भारत में ज्यादा फिल्में नहीं बनी हैं. तो मैं कुछ ऐसा बनाना चाहती थी जो लोकल हो और भारत में उससे लोग रिलेट भी कर पाएं. मैं उन सभी कहानियों को एक साइंस फिक्शन कहानी में डालना चाहती थी, जो हम बचपन से सुनते आ रहे हैं.

Advertisement

कार्गो से जुड़े कई लोगों की ये है पहली फिल्म
उन्होंने आगे कहा कि मैंने इस फिल्म को किसी को पिच नहीं किया था. मैं सिर्फ उन्हीं लोगों के पास गई थी जो मुझे ट्रस्ट करते हैं और मैंने उन्हें बताया था कि मैं एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं. उन्हें पता था कि मैं मजाक नहीं कर रही हूं और उन्होंने मेरे साथ शामिल होने का फैसला किया था. मैंने उन्हें कार्गो का कॉन्सेप्ट बताया. इसके अलावा पूरी क्रिएटिव प्रक्रिया में ज्यादातर लोग नए हैं. इस फिल्म के सिनेमाटोग्राफर, एडिटर, वीएफएक्स आर्टिस्ट, म्यूजिक प्रोड्यूसर इन सभी की ये पहली फिल्म है. कार्गो को अनुराग कश्यप ने प्रोड्यूस किया है औऱ इस फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर विक्रमादित्य मोटवानी हैं. ये फिल्म 9 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement