Sanak Trailer: 'शांत हूं तो नौ लोग मरे हैं एक बार सनक गई तो...' विद्युत जामवाल का पावर पैक्ड एक्शन

यह फिल्म अस्पताल में हाइजैक और वहां से लोगों को सुरक्ष‍ित बाहर निकालने की कहानी पर बनी है. अगर काउंटडाउन एक्शन स्टंट की बात करें तो, दर्शक तीन गुना एड्रेनालाईन की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि सनक में रोंगटे खड़े कर देने वाला जबरदस्त एक्शन है.

Advertisement
विद्युत जामवाल विद्युत जामवाल

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • सनक का ट्रेलर रिलीज
  • विद्युत जामवाल का पावर पैक्ड एक्शन
  • पुलिस ऑफ‍िसर के रोल में नेहा धूपिया

बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म सनक का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एलईडी स्क्रीन को स्मैश करते हुए एंट्री लेने का लाइव विजुअल पेश करने के बाद, डिज्नी प्लस हॉटस्टार के 'सनक- होप अंडर सीज' के निर्माता ने एक्शन से भरे ट्रेलर से पर्दा हटा दिया है. 

होस्टेज ड्रामा पेश करते हुए, डायरेक्टर कन‍िष्क वर्मा को 'सनक' के साथ एक्शन-एंटरटेनमेंट स्पेस में खेल बदलने की उम्मीद है. यह फिल्म अस्पताल में हाइजैक और वहां से लोगों को सुरक्ष‍ित बाहर निकालने की कहानी पर बनी है. अगर काउंटडाउन एक्शन स्टंट की बात करें तो, दर्शक तीन गुना एड्रेनालाईन की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि सनक में रोंगटे खड़े कर देने वाला जबरदस्त एक्शन है. 

Advertisement

बंगाली एक्ट्रेस का बॉलीवुड डेब्यू 

फिल्म में विद्युत जामवाल, बंगाली सुपरस्टार रुक्मिणी मैत्रा, नेहा धूपिया और चंदन रॉय सान्याल शामिल हैं. ट्रेलर में दर्शकों को हाई-ऑक्टेन एक्शन और झकझोर देने वाले ड्रामे की एक झलक दी गयी है. विद्युत को इस धमाकेदार ट्रेलर में कुछ अलग करते हुए देख सकते हैं. 

मलाइका की तस्वीर पर फैन का कमेंट- वैक्सीन कोई भी लगाओ आप को बुखार नहीं आएगा...

यह फिल्म रुक्मिणी मैत्रा के लिए बड़ा बॉलीवुड डेब्यू है. एक एक्शन थ्रिलर होने के अलावा, 'सनक' का ट्रेलर दोनों के बीच की प्रेम कहानी को भी छूता है, जो कहानी का अभिन्न अंग है. 

पैनडेमिक के बीच हुई फिल्म की शूट‍िंग  

विद्युत जामवाल कहते हैं, “फिल्म को महामारी के समय में शूट किया गया था और हर दूसरे भारतीय की तरह, हम काम पर गए और हमने यह फिल्म बनाई है. एक बार जब आप इसे देख लेंगे, तो मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि यह आपको खुद का एक बेहतर संस्करण बनने और अपने आसपास के लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करेगा." 

Advertisement

Ramayana: राम और रावण के किरदार में नजर आएंगे रणबीर-ऋतिक, ऐसी है चर्चा

15 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म 

निर्माता विपुल अमृतलाल शाह कहते हैं, ''हम 'सनक' को भारतीय दर्शकों के सामने लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हमारी फिल्मों ने वास्तव में होस्टेज ड्रामा के स्पेस को गहराई और विस्तार से नहीं खोजा है और 'सनक' बस यही करने का हमारा प्रयास है." फिल्म 15 अक्टूबर को डिज्नी+ हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement