Vicky Kaushal की भतीजी संग मस्ती, गोद में उठाए आए नजर, शेयर की फोटोज

एक बार फिर विक्की कौशल ने अपने फैन्स को ट्रीट देते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वह एक नन्ही मेहमान संग खेलते नजर आ रहे हैं. पहली फोटो में विक्की ने उस नन्ही मेहमान को गले से लगाया हुआ है.

Advertisement
विक्की कौशल विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • विक्की ने शेयर कीं नन्ही मेहमान संग फोटोज
  • फैन्स को आ रही पसंद
  • फोटोज हो रहीं वायरल

Vicky Kaushal Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) इंडस्ट्री के पावर कपल कहे जाते हैं. दोनों ने पिछले साल दिसंबर के महीने में शादी रचाई. तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने का एक-दूजे संग वादा किया. सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों अपनी रोमांटिक फोटोज से फैन्स को मन मोहते नजर आते हैं. हाल ही में दोनों वेकेशन पर गए थे, जहां से एक्टर ने कई फोटोज पत्नी कटरीना कैफ संग शेयर की थीं. 

Advertisement

विक्की ने शेयर कीं फोटोज
अब एक बार फिर विक्की कौशल ने अपने फैन्स को ट्रीट देते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वह एक नन्ही मेहमान संग खेलते नजर आ रहे हैं. पहली फोटो में विक्की ने उस नन्ही मेहमान को गले से लगाया हुआ है. दूसरी फोटो में उन्होंने उसे गोद में उठाया हुआ है और तीसरी फोटो में दोनों ही एक-दूसरे के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. 

फोटो शेयर करते हुए विक्की ने बताया है कि आखिर यह नन्ही मेहमान हैं कौन? कैप्शन में विक्की ने लिखा, "चाचू का दिन मिशू के साथ." फोटोज में देखा जा सकता है कि समंदर के किनारे दोनों खेलते दिखाई दे रहे हैं. पीछे सनसेट हो रहा है. फैन्स को विक्की की मिशू संग यह क्यूट बॉन्डिंग बेहद पसंद आ रही है. लाल रंग के हार्ट इमोजी के साथ कई फैन्स ने फायर इमोजी बनाई है. दोनों की बॉन्डिंग की भी तारीफ की है. 

Advertisement

Vicky Kaushal के कंधे पर सिर रखकर रिलैक्स कर रहीं Katrina Kaif, इंटरनेट पर छाई रोमांटिक सेल्फी

विक्की के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार उनको शूजित सरकार की फिल्म 'सरदार उधम' में देखा गया था जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. 16 अक्टूबर, 2021 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई इस फिल्म की हर ओर सराहना हो रही थी. लीड रोल में विक्की थे और फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था.

अब विक्की जल्द ही आदित्य धार की फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वथामा' में नजर आने वाले हैं. इससे पहले विक्की इनके साथ 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' में काम कर चुके हैं. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट हुई थी. इसके अलावा विक्की कौशल के पास 'गोविंदा नाम मेरा' फिल्म भी है. कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर इसमें लीड रोल में नजर आने वाली हैं. विक्की कौशल के पास एक और फिल्म है, जिसका नाम 'सैम मानेकशॉ' है, जिसके लिए आजकल एक्टर तैयारियां कर रहे हैं. फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement