कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है. 9 दिसंबर को दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में धूमधाम से शादी की. विक्की-कटरीना की रॉयल वेडिंग ने सबका ध्यान खींचा और फैंस पर अब तक इनकी वेडिंग का खुमार चढ़ा हुआ है. बॉलीवुड के पावर कपल की शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. शादी में उनके सिर्फ चंद खास मेहमानों को ही बुलाया गया था. अब विक्की और कटरीना मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन करने जा रहे हैं.
मुंबई में होगा कैट-विक्की का ग्रैंड रिसेप्शन
विक्की और कटरीना की शाही शादी में बस चंद लोग ही शामिल हो पाये थे. इसलिये कपल ने अपने बाकी दोस्तों और करीबियों के लिये मुंबई में एक रिसेप्शन रखा है. विक्की-कैट की तरफ से मेहमानों को इनविटेशन भी भेजा चुका है. पॉपुलर फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टा पर विक्की-कटरीना द्वारा भेजा गया रिसेप्शन इनवाइट शेयर किया है.
कटरीना कैफ ने मेहमानों को बांटा 'देसी बैना', डिब्बे में लड्डू, मिठाई, बेसन सेव
तस्वीर से ज्यादा क्लियर तो नहीं हो रहा है कि रिसेप्शन इनविटेशन हैंपर में क्या-क्या है, लेकिन ऊपर से गुलाबों से सजी खूबसूरत टोकरी साफ दिख रही है. मतलब ये तय है कि विक्की-कटरीना मुंबई में रिसेप्शन करने जा रहे हैं. इससे पहले कपल ने उन सभी दोस्तों को शुक्रिया कहने के लिये हैंड रिटेन नोट भेजा था, जिन्होंने शादी के लिए उन्हें बधाई दी थी.
कटरीना ने बांटा था 'देसी बैना'
कटरीना ने अपनी शादी में आये मेहमानों को 'देसी बैना' बांटा था. इसमें मिठाई, लड्डू और बेसन सेव थे. देसी बैना देख कर समझ आ रहा था कि अब वो पूरी तरह पंजाबी बहू बन चुकी हैं. फिलहाल तो सब पर विक्की-कैट की शादी का हैंगओवर चढ़ा है. अब देखते हैं कि उनके रिसेप्शन की तस्वीरें देख कर क्या हाल होता है. बधाई हो विक्की कौशल-कटरीना कैफ.
aajtak.in