चश्मा बनवाने गए विक्की कौशल के पापा, कुछ ऐसा दिखा हो गए हैरान

शाम कौशल एक स्टंट कोऑर्डिनेटर और स्टंट डायरेक्टर हैं. बॉलीवुड में 1980 से एक्टिव शाम ने अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों के स्टंट सीन्स को डायरेक्ट किया है, जिनमें क्रिश, कमीने, धूम 3 और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्में शामिल हैं.

Advertisement
Vicky Kaushal Father Vicky Kaushal Father

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • शाम कौशल को आया बेटे पर प्यार
  • इंस्टाग्राम पर शेयर की प्राउड फीलिंग
  • यूजर ने पूछा- कब बन रहे दादा

एक पिता के लिए इससे बड़ी बात नहीं होगी, जब बच्चा तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहा हो और लोग उन्हें उनके बच्चे के नाम से जानने लगें. माता-पिता का सीना गर्व फूल जाता है जब वो अपने बच्चे के पोस्टर्स हर जगह लगे देखें. ऐसा ही कुछ हुआ विक्की कौशल के पिता शाम कौशल के साथ. शाम कौशल ने इस प्राउड फीलिंग को सबके साथ शेयर किया और बताया कि उन्हें कितना अच्छा फील हुआ. 

Advertisement

विक्की के पिता का प्राउड मोमेंट
शाम कौशल यूं तो खुद भी किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं हैं. वे एक स्टंट कोऑर्डिनेटर और एक्शन डायरेक्टर हैं. लेकिन एक पिता होने के नाते उनका सीना उस वक्त गर्व से चौड़ा हो गया जब उन्होंने एक चश्मे की दुकान में अपने बेटे विक्की के पोस्टर लगे देखे. शाम ने फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा- 'कृतज्ञता, 🙏🏻🙏 मेरे चश्मे की जांच कराने के लिए मैं एक ऑप्टिकल की दुकान में गया और यह पाया. चारों तरफ मेरे बेटे की तस्वीरें. सब भगवान की मेहरबानी. 🙏🏻🙏'🏻

क्या सच में बेड से उठ नहीं पा रहीं Bharti Singh? बताई वायरल न्यूज की सच्चाई
 

शाम कौशल के इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते ही फैन्स के कमेंट्स की भरमार लग गई. फैंस भी सीनियर कौशल के पोस्ट से खुद को रिलेट करने से रोक नहीं पाए. एक यूजर ने लिखा- 'ये दुनिया की बेस्ट फीलिंग है', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'प्राउड मोमेंट सर, हर माता-पिता को जिंदगी में यही चाहिए होता है.' साथ ही एक यूजर ने लिखा- 'मैंने भी हर जगह विक्की के पोस्टर देखे हैं.' 

Advertisement

मजेदार तो ये रहा कि आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी गुड न्यूज के बाद फैंस कटरीना और विक्की से भी बेबी की उम्मीदें कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर कहा- 'शाम अंकल, पोते का आशीर्वाद कब मिल रहा है? हम छोटे कौशल के साथ आपकी तस्वीर का इंतजार कर रहे हैं.' 

आपको बता दें कि विक्की कौशल कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी. दोनों की शादी काफी ग्रैंड तरीके से सवाई माधोपुर के किले में हुई थी. विक्की के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर का स्केड्यूल काफी बिजी है. उनके बैग में कई बड़ी फिल्में हैं जिसमें फरहान अख्तर की जी ले जरा, शशांत खेतान की मिस्टर लेले, महेश मथाई कि सारे जहां से अच्छा, करण जौहर की मेगा बजट फिल्म तख्त, मेघना गुलजार की सैम बहादुर और सुजीत सरकार की उधम सिंह भी लाइन्ड अप हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement