सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस बरवाड़ा फोर्ट होटल में कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां बड़े जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं, सवाई माधोपुर के एक एडवोकेट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर में कटरीना कैफ और विक्की कौशल समेत होटल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
मुश्किलों में फंसे दूल्हा-दुल्हन
शिकायत में नेत्रबिंद सिंह जादौन ने बताया कि चौथ माता मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है, जिसमें रोजाना बहुत से श्रद्धालु दर्शन और आरती करने आते हैं. चौथ माता मुख्य रास्ते को होटल सिक्स सेंसेस प्रबंधन ने 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक बंद कर दिया है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं की भावनाओं और समस्याओं को देखते हुए एडवोकेट की ओर से जिला सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर में शिकायत दर्ज कराई गई है. एडवोकेट ने प्रार्थना पत्र पेश कर जन भावनाओं को देखते हुए इस रास्ते को सुचारू रूप से चालू करवाने की मांग की है.
कटरीना और विक्की कौशल का परिवार फोर्ट पहुंच चुका है. 6 दिसंबर को सभी को मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. विक्की कौशल जहां ट्राउजर और प्रिंटेड शर्ट में नजर आए थे. वहीं, कटरीना कैफ पीले रंग के शरारे में नजर आई थीं. दोनों ही 9 दिसंबर को फोर्ट में सात फेरे लेंगे. लोग दोनों की शादी की तस्वीरों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
शादी के लिए फैमिली संग राजस्थान रवाना हो रहीं कटरीना कैफ? देखें Video
इसके अलावा कटरीना कैफ और विक्की कौशल की डायट के बारे में बात करें तो दोनों ही नो कार्ब डायट पर हैं. दोनों के करीबी दोस्त और इंडस्ट्री सेलेब्स शादी के लिए एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं, जहां से सभी वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट पर परिवार और करीबी दोस्तों का स्वागत किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई फोटोज सामने आ रही हैं.
(रिपोर्ट- सुनील जोशी)
aajtak.in