जर्मनी में ट्रीटमेंट करा रहे हैं Anil Kapoor, फैंस को हुई चिंता, पूछा- क्या हो गया?

इंडस्ट्री के फिटेस्ट एक्टर्स में से एक अनिल कपूर इन दिनों अपनी ट्रीटमेंट के सिलसिले में जर्मनी में हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपने लास्ट ट्रीटमेंट की बात कही, जहां वे जर्मनी के सेलिब्रिटी स्पोर्ट्स Dr. Muller से मिलने जा रहे हैं. 

Advertisement
अनिल कपूर अनिल कपूर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • जर्मनी में स्नोफॉल के बीच घूम रहे हैं अनिल कपूर
  • बताया इलाज का है आखिरी दिन

बॉलीवुड के वेटरेन एक्टर अनिल कपूर ने अपनी जर्मनी टूर के लास्ट डे का वीडियो शेयर किया है. जिसमें अनिल ने इस बात का भी खुलासा करते हैं कि आज उनकी ट्रीटमेंट का आखिरी दिन हैं और इस सिलसिले में वे जर्मन के डॉक्टर संग मुलाकात करने जा रहे हैं. 


इस वीडियो में अनिल काले रंग की कोट पहने नजर आ रहे हैं, जिसे ब्लैक कैप और ब्लैक ट्राउजर संग टीमअप किया है. इस वीडियो के कैप्शन में अनिल लिखते हैं, स्नो पर एक परफेक्ट वॉक. जर्मनी में लास्ट डे. मैं Dr. Muller से अपने लास्ट ट्रीटमेंट के लिए मिलने जा रहा हूं. उनका और उनके मैजिकल टच का शुक्रगुजार हूं. 

Advertisement

पापा से परेशान हुए Aryan Khan के दोस्त Arbaz Merchant, पहले पीटा सिर, फिर बोले- 'स्टॉप इट डैड'

 

स्नोफॉल के बीच जर्मनी की सड़कों में घूम रहे हैं अनिल 
स्नोफॉल के बीच अनिल जर्मनी की सड़कों पर वॉक करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में अनिल ने रॉकस्टार फिल्म का फिर से उड़ चला सॉन्ग लगाया है. आगामी फिल्म जुग-जुग जियो में अनिल की को-स्टार नीतू कपूर इस वीडियो पर इमोजी कमेंट करती हैं. जिसका मतलब है कि वे अनिल को ऑल द बेस्ट कह रही हैं. वहीं नीना गुप्ता की बेटी और सोनम कपूर की बेस्ट फ्रेंड मसाबा गुप्ता ने लिखा है, अनिल अंकल आपको कैसे हराया जाए.

कौन है वो पाकिस्तानी स्टार, जिसने कहा, औरत मर्दों के कपड़े नहीं धो सकती तो शादी न करें

फैंस ने जाहिर की चिंता 
वहीं अनिल के फैन उनकी ट्रीटमेंट को लेकर चिंतित दिखे, वे जानना चाहते थे कि आखिर अनिल किस चीज की ट्रीटमेंट करवा रहे हैं. एक फैन अनिल को टैग करते हुए लिखते हैं, सर आपने पिछले साल ही कहा था कि Dr. Muller ने आपको पूरा ठीक कर दिया है. मुझे उम्मीद है कि आप ठीक हैं. 

Advertisement

बिना सर्जरी के इलाज पर पा लिया काबू 

पिछले साल ही अनिल कपूर सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया था कि वे दस साल से Achilles Tendinitis से ग्रसित हैं. अनिल ने यह भी जिक्र किया था कि वे इससे बिना किसी सर्जरी की मदद से रिकवर कर चुके हैं. 
अनिल के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं, जिसमें वे नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी संग स्क्रीन स्पेस शेयर कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement