बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखते आए हैं. कपल शादी के पहले अपने रिलेशनशिप के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करता था. मगर शादी के बाद क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए वरुण धवन और नताशा दलाल को हमेशा देखा जाता है. कपल सोशल मीडिया पर इस दौरान की फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. नताशा दलाल पहले से ही एक सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर हैं. मगर अब वे ओटीटी की दुनिया में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रही हैं.
फैशन डिजाइनिंग के शो में दिखेंगी नताशा
नताशा दलाल फैशन डिजाइनिंग से जुड़े एक शो में नजर आएंगी. इस शो का नाम से येस टू द ड्रेस इंडिया है जो की पूरी तरह से एक फैशन बेस्ड शो होगा. वे इस शो के माध्यम से दुल्हन के ड्रीम वेडिंग अटायर्स डिजाइन करती नजर आएंगी. साथ ही पहली बार नताशा दलाल इस शो में अपने वेडिंग कलेक्शन्स भी दिखाती नजर आएंगी. ये शो Discovery+ पर दिखाया जाएगा.
एक स्टेटमेंट में नताशा दलाल ने अपने शो के बारे में बात करते हुए बताया कि- डिजाइनिंग हमेशा से मेरा पसंदीदा रहा है और ओटीटी में डेब्यू करने का इससे अच्छा समय मेरे लिए और क्या होगा. दुनिया भर में से येस टू द ड्रेस काफी पॉपुलर है और इंडिया में इसका होना एक शानदार अनुभव है. एक ब्राइड के लिए उसका ड्रीम आउटफिट डिजाइन करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. मैं इस शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.
India's Best Dancer 2: कंटेस्टेंट की लव स्टोरी सुन हंस पड़ीं आशा भोसले, फिर दी ये नसीहत
बचपन के दोस्त रहे हैं वरुण-नताशा
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की चर्चा साल 2020 से ही देखने को मिल रही थी. साल 2021 जनवरी को कपल ने सादे समारोह में खास लोगों की उपस्थिति में शादी कर ली. बॉलीवुड के भी कुछ स्टार्स इस शादी का हिस्सा थे. वरुण-नताशा की बात करें तो दोनों बचपन के दोस्त हैं और काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
aajtak.in