वरुण धवन-नीतू कपूर को हुआ कोरोना, रुकी जुग जुग जियो फिल्म की शूटिंग

एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस नीतू कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रहे थे. कुछ समय पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी और अब कोरोना वायरस की वजह से इसे फिर से रोक दिया गया है.

Advertisement
जुग जुग जियो की स्टार कास्ट जुग जुग जियो की स्टार कास्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बॉलीवुड स्टार्स के कोरोना पॉजिटिव होने का सिलसिला जारी है. इस बार चपेटे में इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गज स्टार्स आ गए हैं. एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस नीतू कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रहे थे. कुछ समय पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी और अब कोरोना वायरस की वजह से इसे फिर से रोक दिया गया है. 

Advertisement

सूत्रों की मानें तो राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान वरुण और नीतू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिल्म की बाकी कास्ट की बात करें तो इसमें शामिल एक्टर्स अनिल कपूर और कियारा आडवाणी का भी कोरोना टेस्ट किया गया था. इन दोनों कलाकारों की रिपोर्ट्स निगेटिव आई है. मगर इसके बावजूद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर ने जुग जुग जियो से अपना कमबैक किया. इस दौरान उनकी हौसलाफजाई भी की गई. अनिल कपूर और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स ने नीतू का स्वागत किया. मगर नीतू की इस वापसी पर फिलहाल कुछ समय के लिए ब्रेक लगता नजर आ रहा है.

 

बच्चों  के कहने पर नीतू ने की वापसी

Advertisement

नीतू ने खुद एक पोस्ट के जरिए अपने कमबैक के बारे में बात की थी और बताया था कि दोनों बच्चों रणबीर और रिद्धिमा द्वारा इनकरेज करने के बाद ही वे फिल्मों में वापसी कर रही हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि नीतू कबतक स्वस्थ होकर वापस शूटिंग के लिए लौटती हैं. बता दें कि साल 2020 कपूर परिवार के लिए काफी भारी रहा है. कुछ समय पहले ही परिवार के बड़े सदस्य ऋषि कपूर का निधन हो गया. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री समेत देशवासियों को भी गहरा दुख पहुंचा था.

 वहीं वरुण धवन की बात करें तो उनकी फिल्म कुली नंबर 1 भी इसी महीने रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में वे सारा अली खान के अपोजिट रोमांस करते नजर आएंगे. अब ये देखने वाली बात होगी कि उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से फिल्म कुली नंबर 1 के प्रमोशन पर कितना असर पड़ेगा. बता दें कि लगातार बॉलीवुड के सितारे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement