उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड को दिए 47 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स

एक्ट्रेस भी अपने फैंस से बहुत प्यार करती हैं साथ ही वे समाज सेवा में भी लगी रहती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी रौतेला ने कोरोना वायरस के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का जिम्मा उठाया है.

Advertisement
उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा किसी ना किसी वजह से सु्र्खियों में रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. अपनी बोल्डनेस और स्वीट नेचर की वजह से उन्हें बॉलीवुड में अलग पहचान मिली और प्रशंसकों का ढेर सारा प्यार भी मिला. एक्ट्रेस भी अपने फैंस से बहुत प्यार करती हैं साथ ही वे समाज सेवा में भी लगी रहती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी रौतेला ने कोरोना वायरस के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का जिम्मा उठाया है.

Advertisement

उत्तराखंड में उर्वशी ने बांटे 47 कंसनट्रेटर्स

रिपोर्ट्स  की मानें तो उर्वशी रौतेला हाल ही में उत्तराखंड में पहुंचीं और उन्होंने 27 कंसनट्रेटर्स वहां पर दिए. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में 20 कंसनट्रेटर्स और भिजवाए हैं. बता दें कि हर एक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स की कीमत 5 लाख रुपए है. उर्वशी के फाउंडेशन द्वारा ही सारे ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स खरीदे गए हैं. 

 

कोरोना के केसेज में आई गिरावट

बता दें कि मौजूदा समय में तो कोरोना वायरस केसेज में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कुछ समय पहले तो कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप काफी तेज था मगर अब धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं. मगर अब भी कोरोना के केसेज आ रहे हैं. इसलिए उर्वशी रौतेला अपनी तरफ से जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आई हैं. इससे पहले जब ताउते तूफान ने दस्तक दी थी तो उस दौरान भी वे लोगों को फूड पैकेट्स, मास्क और सैनिटाइजर बेचती नजर आई थीं.

Advertisement

सिलीगुड़ी में शूटिंग कर रहे शाहिर शेख, बोले- मुझे इस वक्त मेरी वाइफ के साथ होना चाहिए

साउथ में डेब्यू करने जा रहीं उर्वशी रौतेला

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला एक बड़े बजट की साइंस फिक्शन फिल्म से अपना तमिल डेब्यू करने जा रही हैं. वे इसमें एक IITian और माइक्रोबायोलॉजिस्ट के रोल में नजर आ रही हैं. इसके अलावा वे Thirutu Payale 2 के हिंदी रिमेक में नजर आएंगी. इसके अलावा वे ब्लैक रोज नाम के बाइलैंगुअल थ्रिलर का भी हिस्सा हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement