ट्रोल्स ने ट्विंकल खन्ना को कहा ट्विंक बम, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब

दरअसल ट्विंकल खन्ना को भी ट्रोलिंग के दौरान निशाना बनाया गया. लक्ष्मी के किरदार की तरह ही उनका भी नीला चेहरा और माथे पर बिंदी लगा कई सारे मीम्स शेयर किए गए. उनका नाम ट्विंक बम रखा गया.

Advertisement
ट्विंकल खन्ना ट्विंकल खन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह है. अपने टाइटल को लेकर फिल्म को दिक्कतों का सामना करना पड़ा और जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. विरोध को देखते हुए फिल्म का टाइटल लक्ष्मी बॉम्ब से लक्ष्मी कर दिया गया. मगर अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना को शायद पुराना वाला टाइटल ही रास आ रहा है.

Advertisement

दरअसल ट्विंकल खन्ना को भी ट्रोलिंग के दौरान निशाना बनाया गया. लक्ष्मी के किरदार की तरह ही उनका भी नीला चेहरा और माथे पर बिंदी लगा कई सारे मीम्स शेयर किए गए. उनका नाम ट्विंक बम रखा गया. मगर ट्विंकल को इस बात का जरा भी फर्क नहीं पड़ा. बल्कि उन्हें तो काफी खुशी हुई. 

ट्विंकल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के अपने कॉलम में इस बात का जिक्र भी किया है. उन्होंने कहा- मुझे तो ये काफी अच्छा लगा. अधेड़ उम्र में उन्हें अगर बम कहा जा रहा है तो ये उनके लिए खुशी की बात है. ट्विंकल ने ट्रोल्स को मजाकिया अंदाज में ही सही लेकिन करारा जवाब दे दिया है. ट्विंकल ने कहा- किन्हीं कारणों से ट्रोल्स ने मेरी तस्वीर ली, मेरी स्किन को पिकॉक शेड से ढका, लाल बिंदी लगाई और ट्विंकल बम जैसे पोस्टर्स शेयर किए.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ट्रोल्स से खुश ट्विंकल

मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे सही समय पर बम बोला गया. मैंने तो ये सोचना शुरू कर दिया था कि मेरा वो फेज निकल चुका है. मगर ऐसा नहीं था. ट्रोल्स की मानसिकता पर बात करते हुए ट्विंकल ने उदाहरण देते हुए कहा- यूं तो मैं ट्रोल्स से ज्यादा बहस करना पसंद नहीं करती. मैंने एक और मीम देखा जिसमें भगवान का मजाक बनाने के लिए मुझे थर्ड क्लास पर्सन कहा था. मैंने फौरन जवाब में कहा- भगवान को अच्छे जोक्स पसंद हैं. अगर ऐसा नहीं होता तो वे तुम्हें नहीं बनाते. 

और पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement