राजेश खन्ना के नाम ट्विंकल का इमोशनल नोट- टीना बाबा कहकर बुलाते थे पापा

उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए दो पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं और एक लंबा आर्टिकल लिखते हुए कहा, "फादर्स डे मेरे लिए हमेशा दिसंबर में ही रहेगा." ट्विंकल ने लिखा, "वो हमेशा मुझे टीना बाबा कहकर पुकारा करते थे."

Advertisement
राजेश खन्ना राजेश खन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

चर्चित अभिनेत्री और लेखक ट्विकंल खन्ना आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्हें उनके चाहने वालों से सोशल मीडिया पर बेहिसाब शुभकामनाएं पूरे दिन मिलती रहीं. कम ही लोग जानते हैं कि ट्विंकल और उनके पिता दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना का बर्थडे एक ही दिन पड़ता है. पिता की 78वीं बर्थ एनिवर्सरी पर ट्विकंल ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया.

Advertisement

उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए दो पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं और एक लंबा आर्टिकल लिखते हुए कहा, "फादर्स डे मेरे लिए हमेशा दिसंबर में ही रहेगा." ट्विंकल ने लिखा, "वो हमेशा मुझे टीना बाबा कहकर पुकारा करते थे, कभी बेबी नहीं कहते थे, हालांकि मुझे इसमें कोई तर्क समझ में नहीं आता था, पर मेरा पालन-पोषण मेरे साथ रहने वाली सभी युवा लड़कियों से अलग था." ट्विंकल ने लिखा कि उनके पिता वो इकलौते व्यक्ति थे जिनमें उनका दिल तोड़ने की क्षमता थी.

बता दें कि ट्विंकल के बर्थडे पर उनके पति बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया. अपनी छुट्टियों के दिनों की एक तस्वीर साझा करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, "सवालों से भरी जिंदगी का फैसला लिए जाने का एक और साल. लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मैं उन सभी का जवाब देते हुए तुम्हें खुश रख पाया हूं. हैप्पी बर्थडे टीना." बता दें कि अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म बेल बॉटम में काम करते नजर आएंगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement