ट्विंकल खन्ना की दरियादिली, दिल्ली-पंजाब के लोगों तक पहुंचाएंगी ऑक्सीजन सिलेंडर्स

फिल्म इंडस्ट्री इस मुश्किल परिस्थिति में लोगों के साथ खड़े हैं. बॉलीवुड एक्टर्स लगातार मदद को आगे आ रहे हैं. इसमें एक नाम ट्विंकल खन्ना का भी जुड़ गया है. ट्विंकल लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने पंजाब और दिल्ली की तरफ रुख किया है और यहां पर संक्रमित लोगों की मदद को आगे आई हैं.

Advertisement
ट्विंकल खन्ना ट्विंकल खन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

कोरोना वायरस ने देशभर में तहलका मचा रखा है. शहरों में अब तबाही का मंजर जरा थमा है तो अब कोरोना की लहर गांवों की तरफ बढ़ गई है. वहीं शहरों में भी भले ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है मगर मरने वालों के आंकड़े आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. गांव में नदियों से शव बरामद किए जा रहे. ऐसी स्थिति में देशवासियों के बीच खौफ का माहौल है. फिल्म इंडस्ट्री इस मुश्किल परिस्थिति में लोगों के साथ खड़े हैं. बॉलीवुड एक्टर्स लगातार मदद को आगे आ रहे हैं. इसमें एक नाम ट्विंकल खन्ना का भी जुड़ गया है. ट्विंकल लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने पंजाब और दिल्ली की तरफ रुख किया है और यहां पर संक्रमित लोगों की मदद को आगे आई हैं. 

Advertisement

दिल्ली-पंजाब में राहत

रविवार के दिन ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी साझा की. एक्ट्रेस ने तीन तस्वीरों के जरिए इस बारे में बताया. ट्विंकल ने बताया कि ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स की तीसरी खेंप को दिल्ली और पंजाब में रह रहे लोगों के लिए बांटा जाएगा. दिल्ली के लिए जहां एक तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर्स रवाना हो जाएगा वहीं दूसरी तरफ खालसा एड की मदद से पंजाब में जरूरतमंदों को दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं. 

राधे बनी सलमान खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म, IMDb पर इतनी है रेटिंग

अक्षय कुमार संग मिलकर 100 ऑक्सीजन सिलेंडर्स बांटे

बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने इससे पहले इस बात की घोषणा की थी कि वे पति अक्षय कुमार के साथ मिलकर 100 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स बांटेंगी. इसके अलावा वे फंड्स भी राइज कर रही हैं और इस महामारी में लोगों को बचाने का अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रही हैं. बता दें कि पिछले साल अक्षय कुमार ने भी पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए दान किए थे.

Advertisement

कॉलेज के मनचले लेक्चरर ने भेजे अभद्र मैसेज तो साउथ की इस सिंगर ने लगा दी क्लास

कई स्टार्स मदद में आए आगे-

कोरोना काल में फिल्मी सितारे जनता की मदद को आगे आए हैं. अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, सारा अली खान, जैकलीन फर्नांडिस, अमिताभ बच्चन और सोनू सूद जैसे स्टार्स ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement