करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लाड़ले बेटे तैमूर अली खान बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा और चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं. छोटे नवाब अपने जन्म के समय से ही चर्चा का विषय बने हुए हैं. तैमूर की मां करीना कपूर खान अपने सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनकी फोटोज भी फैंस को बेहद लुभाती हैं. फैंस की बात करें तो वे तैमूर की झलक पाने के लिया काफी एक्साइटेड रहते हैं. अब तैमूर की एक पिक्चर वायरल हो रही है, जिसमें वे सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू के साथ झूले पर झूल रहे हैं.
तैमूर-इनाया की वायरल हो रही थ्रोबैक फोटो
उनकी ये थ्रोबैक पिक्चर सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस तस्वीर में दोनों भाई-बहन झूले पर काफी मस्ती करते दिख रहे हैं. इस पिक्चर में छोटे नवाब ग्रे रंग की टी-शर्ट और डेनिम में काफी क्यूट और हैंडसम लग रहे हैं, वहीं इनाया भी पिंक कलर की टी-शर्ट और पजामे में बेहद प्यारी लग रही हैं.
आपको बता दें सैफ अली खान की बहन सबा अली खान भी अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम थ्रोबैक फोटोज से भरा हुआ है, जिसमें वे कभी फैमिली फंक्शन, फैमिली ट्रिप, परिवार के साथ क्वालिटी टाइम, बर्थडे, सेलिब्रेशन और अन्य वक्त की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. तैमूर और इनाया की बात करें तो दोनों अक्सर एक साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं, जिसका सबूत आप दोनों के पेरेंट्स की प्रोफाइल पर देख सकते हैं.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
करीना ने अपने दोनों बच्चों को बताया बेहतर कल की उम्मीद
मालूम हो, करीना कपूर खान ने हाल ही में दूसरे बेटे को जन्म दिया है. जिसके बाद से ही सभी लोग उनके छोटे बेटे की तस्वीर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. करीना अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज तो शेयर करती हैं, लेकिन छोटे नवाब का चेहरा नहीं दिखातीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने तैमूर के साथ छोटे नवाब की पिक्चर शेयर की थी, जिसमें तैमूर ने अपने छोटे भाई को गोदी में लिया हुआ था. फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, "आज उम्मीद पे पूरी दुनिया टिकी हुई है, और ये दोनों मुझे एक बेहतर कल के लिए उम्मीद देते हैं" करीना ने ये फोटो मदर्स डे के मौके पर शेयर की थी.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
करीना-सैफ के दूसरे बेटे के जन्म के बाद लोग तैमूर के भाई का नाम जानने के लिए भी काफी बेचैन हैं. हालांकि करीना और सैफ ने अभी तक छोटे बेटे के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.
aajtak.in