अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में इस शख्स ने प्ले किया था अंडरटेकर का रोल

साल 1996 में आई अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में द अंडरटेकर का भी एक रोल था. अब इतने बड़े स्टार को तो बॉलीवुड फिल्म में कास्ट करना जरा मुश्किल काम था. इसे जरा आसान बनाने की कोशिश की गई.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

WWE रेसलिंग की दुनिया का सबसे बड़ा नाम अगर कोई रहा है तो वो निसंदेह द अंडरटेकर ही है. लोगों की यादें अंडरटेकर के साथ जुड़ी हैं. उनकी धमाकेदार एंट्री, उनका लुक्स और उनके खेलने की स्टाइल सभी हमेशा अद्भुत रहे हैं. उन्होंने बड़े-बड़े धुरंधरों को धूल चटाई और कई सारे खिताब अपने नाम किए. मगर हाल ही में अंडरटेकर ने WWE की दुनिया से रिटायरमेंट ले लिया. उनके रिटायरमेंट के बाद से फैन्स काफी मायूस नजर आ रहे हैं और अपने सुपरस्टार को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. अंडरटेकर की लोकप्रियता दुनियाभर में रही है. उन्हें बॉलीवुड की भी एक बड़ी फिल्म में कास्ट किया गया था. 

Advertisement

साल 1996 में आई अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में द अंडरटेकर का भी एक रोल था. अब इतने बड़े स्टार को तो बॉलीवुड फिल्म में कास्ट करना जरा मुश्किल काम था. इसे जरा आसान बनाने की कोशिश की गई. किरदार का नाम द अंडरटेकर ही रखा गया मगर उनकी जगह एक डुपलीकेट चेहरा सामने लाया गया. लगभग अंडरटेकर जैसा ही दिखने वाला चेहरा. नाम था ब्रायन ली. ब्रायन ली खुद पेशे से एक रेसलर हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनकी शक्ल और पर्सनालिटी अंडरटेकर से बहुत मेल खाती है. अंडरटेकर की हाइट जहां 6 फिट,10 इंच है वहीं ब्रायन भी 6 फिट 7 इंच लंबे है.

 

देखें: आजतक LIVE TV

 

रेखा भी थीं विलन 

ब्रायन को खिलाड़ियों का खिलाड़ी मूवी में द अंडरटेकर का रोल प्ले करने को मिला था. उनका लुक और भी खतरनाक रखा गया था और दर्शकों का भी ध्यान खींचने में कामयाब रहा था. फिल्म में WWF के रेसलर क्रश भी अहम रोल में नजर आए थे. ये दग्गज एक्ट्रेस रेखा की बतौर विलन पहली फिल्म थी. इसके अलावा गुलशन ग्रोवर भी फिल्म का हिस्सा थे. फिल्म सुपरहिट रही थी. बता दें कि खिलाड़ी सीरीज में काम करने के बाद ही एक्टर अक्षय कुमार के सितारे चमकने शुरू हुए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement