1984 के ब्लैक चैप्टर पर होगी 'दिल्ली फाइल्स', कश्मीर के बाद दिखेगा पंजाब का दर्द, बोले विवेक अग्निहोत्री

द कश्मीर फाइल्स की जबरदस्त सक्सेस के बाद विवेक अग्निहोत्री अब द दिल्ली फाइल्स बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि आखिर द दिल्ली फाइल्स किस घटना पर आधारित होगी और फिल्म में क्या-क्या खास होगा.

Advertisement
विवेक अग्निहोत्री विवेक अग्निहोत्री

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • विवेक अग्निहोत्री ने दी दिल्ली फाइल्स की डिटेल्स
  • तमिलनाडु के इतिहास से भी दर्शकों को करेंगे रूबरू

कश्मीरी पंडितों के दर्द और तकलीफों पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई की. स्मॉल बजट में बनी विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई करके फिल्मी दुनिया में एक नया बार सेट किया है. फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद विवेक अग्निहोत्री अब द दिल्ली फाइल्स बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. 

किस घटना पर बेस्ड होगी द दिल्ली फाइल्स?

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि आखिर द दिल्ली फाइल्स किस घटना पर आधारित होगी और फिल्म में क्या-क्या खास होगा. समाचार एजेंसी ANI संग बातचीत में विवेक ने फिल्म की डिटेल्स शेयर करते हुए कहा कि द दिल्ली फाइल्स फिल्म 1984 के ब्लैक चैप्टर के बारे में होगी, जिसमें तमिलनाडु के बारे में भी बहुत कुछ दिखाया जाएगा. 

विवेक अग्निहोत्री ने कहा- भारत के इतिहास में साल 1984 एक काले अध्याय की तरह है. पंजाब में जिस तरह आतंकवाद की स्थिति को हैंडल किया गया था, वो अमानवीय था. ये पूरी तरह से वोट बैंक की पॉलिटिक्स के लिए था और इसीलिए पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने आतंकवाद की खेती की. 

विवेक अग्निहोत्री ने कहा- सबसे पहले तो उन्होंने इसे बनाया और फिर बर्बाद भी कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने कई मासूम लोगों की भी जान ली और फिर इसे छिपा दिया. आज तक न्याय नहीं मिला है, इससे बुरा और क्या हो सकता है.

Advertisement

फिल्ममेकर का यह भी  कहना है कि अगर इतिहास के बारे में लोगों को पढ़ाया जाएगा और फैक्ट्स उन्हें बताए जाएंगे तो लोग अपने लिए स्टैंड लेंगे और जस्टिस की डिमांड करेंगे. 


Baba Siddique iftar party: बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान-शाहरुख का ब्लैक लुक, पठानी सूट में किंग खान ने लूटी महफिल

द दिल्ली फाइल्स में तमिलनाडु के काले अध्याय से भी उठेगा पर्दा

विवेक अग्निहोत्री ने ये भी कहा- द दिल्ली फाइल्स आपको तमिलनाडु के बारे में भी कई सच बताएगी. ये दिल्ली के बारे में नहीं है, बल्कि इसमें दिखाया जाएगा कि दिल्ली इतने सालों से 'भारत' को कैसे नष्ट कर रही है. मुगल किंग्स से ब्रिटिश और मॉर्डन टाइम तक, जिन्होंने भी दिल्ली पर शासन किया सबकुछ  बर्बाद कर दिया. 

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि भारत में लोग अपने नरेटिव या फिर पॉलिटिकल एजेंडा के अनुसार इतिहास लिखते हैं, जबकि ये फैक्ट्स पर बेस्ड होना चाहिए. 

Hunarbaaz Winner: बिहार के Akash Singh बने हुनरबाज के विनर, मिली चमचमाती ट्रॉफी और 15 लाख रुपये 

उन्होंने ये भी कहा कि भारत का पॉलिटिकल एजेंडा ज्यादातर वेस्टर्नसेकुलर एजेंडा रहा है. हिंदू सिविलाइजेशन को हमेशा इग्नोर किया गया है और ऐसा माना गया कि हम लोग कमजोर हैं. हमने जो कुछ भी सीखा है, वो पश्चिमी शासकों या आक्रमणकारियों से सीखा है. 

Advertisement

बता दें विवेक अग्निहोत्री ने 15 अप्रैल को ये ऐलान किया था कि वो जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट द दिल्ली फाइल्स पर काम करना शुरू करेंगे. द कश्मीर फाइल्स के बाद दर्शक अब द दिल्ली फाइल्स को पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement