The Kashmir Files पर चर्चाओं के बीच Twinkle Khanna का मजाकिया अंदाज, बनाएंगी Nail File!

ट्व‍िंकल ने अपने कॉलम में द कश्मीर फाइल्स को लेकर लोगों के क्रेज के बारे में लिखा. उन्होंने लिखा- 'प्रोड्यूसर के ऑफ‍िस में एक मीट‍िंग में, मुझे जानकारी दी गई है क‍ि कश्मीर फाइल्स को श्रद्धांजल‍ि देने के लिए नई मूवी टाइटल्स की बाढ़ सी आ गई है.'

Advertisement
ट्व‍िंंकल खन्ना  ट्व‍िंंकल खन्ना

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST
  • द कश्मीर फाइल्स पर ट्व‍िंंकल का कॉलम
  • शहरों के नाम पर मारा जोक

ट्व‍िंकल खन्ना अपने बेबाक बयानों के लिए काफी मशहूर हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट कॉलम में एंटरटेनमेंट की दुन‍िया के दो सबसे चर्च‍ित विषयों पर अपनी राय रखी है. ट्व‍िंकल ने कॉलम में जोक मारा क‍ि कितने सारे फिल्ममेकर्स आजकल अलग-अलग शहरों के नाम पर अपनी फिल्मों का टाइटल रखने की रेस लगा रहे हैं, ताक‍ि वे व‍िवेक अग्न‍िहोत्री की फिल्म की बराबरी कर सकें. 

Advertisement

ट्व‍िंकल ने टाइम्स ऑफ इंड‍िया के लिए अपने कॉलम में द कश्मीर फाइल्स को लेकर लोगों के क्रेज के बारे में लिखा. 'प्रोड्यूसर के ऑफ‍िस में एक मीट‍िंग में, मुझे जानकारी दी गई है क‍ि कश्मीर फाइल्स को श्रद्धांजल‍ि देने के लिए नई मूवी टाइटल्स की बाढ़ सी आ गई है. चूंक‍ि बड़े शहरों का नाम पहले ही बुक कर लिया गया है, इसल‍िए अब बाकी बचे लोग अंधेरी फाइल्स, खार-डांडा फाइल्स यहां तक क‍ि साउथ बॉम्बे फाइल्स नाम की रज‍िस्ट्री करवा रहे हैं. मैं सोच रही हूं क‍ि मेरे कलीग्स क्या अभी भी खुद को फिल्ममेकर्स कहेंगे, या फ‍िर इस फीलिंग के साथ वे भी, सच्चे राष्ट्रवादी मनोज कुमार की तरह, सभी क्लर्क बन गए हैं.' 

Alia Bhatt ने उड़ाया अपने वॉकिंग स्टाइल का मजाक, बोलीं- मेरी चाल बत्तख जैसी

ट्व‍िंकल ने आगे ये भी बताया क‍ि उन्होंने अपनी एक मूवी आइड‍िया के बारे में अपनी मां डिंपल कपाड़‍िया को बताया था. ट्व‍िंकल ने पहले कहा- 'मैं एक मूवी बनाने जा रही हूं नाम है 'Nail File'.' इसपर डिंपल पूछती हैं- 'क‍िस बारे में है? विनाशकारी मैन‍िक्योर पर तो नहीं.' डिंपल की इस बात पर ट्व‍िंकल ने जवाब दिया- 'हां हो सकता है, पर कम से कम यह सांप्रदाय‍िकता के ताबूत में आख‍िरी कील ठोकने से बेहतर है.' 

Advertisement

Vikrant Messy को तोहफे में मिली गुलजार साहब की जूतियां, एक्टर ने खुद को बताया लकी

अक्षय ने की थी फ‍िल्म की तारीफ 

बीते दिनों ट्व‍िंकल के पत‍ि एक्टर अक्षय कुमार ने अप्रत्यक्ष रूप से फिल्म की तारीफ की थी. दरअसल, उनकी फिल्म बच्चन पांडे, कश्मीर फाइल्स के आगे ट‍िक नहीं पाई थी. निर्देशक विवेक अग्न‍िहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स, 1990 में कश्मीरी पंड‍ितों के साथ हुए अत्याचार और नरसंहार की कहानी पर बनी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ‍िस पर जबरदस्त कमाई की है. फिल्म 250 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. कलेक्शन से परे फिल्म की बात करें तो कश्मीर फाइल्स की हर तरफ सराहना की जा रही है. इसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती आद‍ि हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement