ITA अवॉर्ड्स के 20 साल, 14 फरवरी को सजेगी जश्न की शाम

ITA Awards हमेशा से इस क्षेत्र में ITA की लोकप्रियता और पहचान की वजह रहे हैं, तमाम प्रोडक्शन हाउसों और चैनल्स के लिए ये आज और पहले भी उत्कृष्टता और प्रतिष्ठित होने की पहचान रहे हैं.

Advertisement
ITA अवॉर्ड्स ITA अवॉर्ड्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

भारतीय टेलीविजन अकादमी ITA ने 13 जनवरी 2021 को टीवी की दुनिया में 20 साल पूरे कर लिए हैं. ITA Awards हमेशा से इस क्षेत्र में ITA की लोकप्रियता और पहचान की वजह रहे हैं. तमाम प्रोडक्शन हाउसों और चैनल्स के लिए ये आज और पहले भी उत्कृष्टता और प्रतिष्ठित होने की पहचान रहे हैं. ITA अवॉर्ड्स को और ज्यादा सम्मानित बनाते हुए, इसे विभिन्न तरह के टीवी देखने वाले दर्शकों का सपोर्ट और विश्वास मिलता रहा है.

Advertisement

बीते कई सालों से टीवी जगत में कलाकारों का उत्साहवर्धन कर रहे ITA अवॉर्ड्स के 20 साल होने का जश्न 14 फरवरी को मनाया जाएगा. इस खास समारोह में कई दिग्गज सितारों के भी शरीक होने की बात कही जा रही है.

ITA अवॉर्ड्स के बारे में अनु रंजन ने एक इंटरव्यू में बताया, "खास बात ये नहीं है कि हम अवॉर्ड आयोजित करते हैं, बल्कि खास बात ये है कि ये जो चीजें इंडस्ट्री में सालों से हो रही हैं, हम इन सभी के साक्षी रहे हैं. जाहिर तौर पर नए लोग भी इस दौरान इंडस्ट्री से जुड़ते जाते हैं, लेकिन वो एक अलग अहसास होता है कि कोई अपनी शुरुआत से लेकर अब तक आपके साथ जुड़ा हुआ है."

अनु रंजन ने कहा कि वह इस इंडस्ट्री के साथ उस वक्त से हैं जब लोगों को टीवी को लेकर कोई खास जुड़ाव नहीं था और उन्हें नहीं लगता था कि ये कोई बहुत बड़ी चीज हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वह इस इंडस्ट्री से जुड़ने वालों की हौसला अफजाई करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा इस क्षेत्र में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि हर किसी को उसके काम के लिए सम्मानित और पुरस्कृत किया जाना चाहिए.

Advertisement

मालूम हो कि ITA ने एक हॉल ऑफ फेम भी तैयार किया है जिसमें टीवी के दिग्गज सितारों के नाम हर साल शामिल किए जाते हैं. ITA ऑनर्स को टीवी मीडिया और OTT प्लेटफॉर्म्स तक पहुंचाया जाए, इस बात का ध्यान भी आयोजक रख रहे हैं और साल 2018 से इसका प्रसारण OTT पर भी किया जाने लगा है.

इस साल आयोजित होने वाले अवॉर्ड शोज में टीवी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने के अलावा अवॉर्ड नाइट की शाम को 'कोरोना वारियर्स' के लिए समर्पित किया जाएगा. वर्तमान हालातों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस बार की अवॉर्ड नाइट को 'होप' (उम्मीद) की थीम दी गई है. इसके लिए कुछ विख्यात और कामयाब डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों को आईटीए द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement