कोरोना वायरस से मौजूदा समय में जिस तरह भारत जूझ रहा है वैसी हालत किसी और मुल्क की देखने को नहीं मिल रही है. भारत में कोरोना का कोहराम बड़ी तेजी से फैल रहा है और कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आम आदमी की हालत खस्ता हो गई है. आलम तो ये है कि मरीज को अस्पताल में ठिकाना नहीं मिल रहा और बाकी संसाधनों का भी आभाव बरकरार है. ऐसे में क्या बड़ा क्या छोटा हर कोई बस मदद की गुहार लगाता नजर आ रहा है. अब द बिग बुल की एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी अपनी दोस्त के लिए मदद मांगती नजर आ रही हैं.
निकिता दत्ता की दोस्त की हालत नाजुक
द बिग बुल फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस निकिता दत्ता की दोस्त की हालत नाजुक है और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद मांगी है. एक्ट्रेस ने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि- जुहू क्रिटिकेयर में मेरी दोस्त की सांसे जा रही हैं. उसे तत्काल मदद की जरूरत है. अगर कोई इस मामले को लीड करता है तो बहुत मदद हो जाएगी. 🙏 इंजेक्शन आइटोलिजैक (100 mg), और इंजेक्शन टोउलीजुमाब (400 mg) या फिर इंजेक्शन एक्टेमेरा (400 mg).
अभिषेक बच्चन भी कर रहे मदद
बता दें कि द बिग बुल में निकिता के अपोजिट रहे एक्टर अभिषेक बच्चन भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद को आगे आए हैं. वे लगातार जरूरतमंदों की डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में अभिषेक बच्चन ने सभी को वर्चुअल हग दिया और हौसला बढ़ाया. इसपर एक शख्स ने अभिषेक बच्चन को कहा कि उन्हें सिर्फ गले लगाने से भी ज्यादा कुछ करने की जरूरत है. जवाब में अभिषेक बच्चन ने भी सफाई दी और कहा कि वे वो भी कर रहे हैं. हर चीज बताना जरूरी नहीं. मगर इस मुश्किल वक्त में गले मिलना भी जरूरी है.
हिना से गौहर तक, 2021 में इन सितारों ने झेला अपने पिता को खोने का सदमा
कौन हैं निकिता दत्ता
हाल ही में निकिता दत्ता द बिग बुल में जूनियर बच्चन संग स्क्रीन शेयर कर सुर्खियों में आईं. इसके अलावा वे शाहिद कपूर की कबीर सिंह का भी हिस्सा रह चुकी हैं. साथ ही वे अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में भी नजर आई हैं. एक्ट्रेस लस्ट स्टोरीज का भी हिस्सा रही हैं.
जब इरफान खान से पूछा गया कि उन्हें मिलेगा ऑस्कर तो कहां रखेंगे? दिया था ये मजेदार जवाब
कई बॉलीवुड सेलेब्स मदद को आए आगे
कोरोना काल में जनता की मदद को कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स आगे आए हैं. इसमें सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सितारे शामिल हैं.
aajtak.in