The Bengal Files Teaser: 'कश्मीर फाइल्स ने दिया दर्द, बंगाल फाइल्स डराएगी', विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का जबरदस्त टीजर रिलीज

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री पिछली बार जब 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म लेकर आए थे, तब हर कोई उसे देखकर दंग रह गया था. अब वो फिर एक नई फाइल फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' लेकर आ रहे हैं जो आजादी के दौरान बंगाल की परेशानियों को सामने लेकर आएगी.

Advertisement
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स'

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

विवेक अग्निहोत्री बॉलीवुड के उन फिल्ममेकर्स में से हैं, जो अपनी बोल्ड स्टाइल फिल्ममेकिंग से हर किसी को हैरान कर देते हैं. पिछली बार जब वो अपनी ट्रायलॉजी फिल्म सीरीज की फिल्में 'कश्मीर फाइल्स' और 'ताशकंद फाइल्स' लेकर आए थे. तब हर कोई उसकी कहानी देखकर दंग रह गया था. अब विवेक अग्निहोत्री दोबारा ऑडियंस को हैरान करने के लिए फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' लेकर आ रहे हैं.

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स'

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी नई फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का टीजर जारी किया है जो इसकी कास्ट और किरदार पर फोकस रखता है. 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडित शिवा का किरदार निभा चुके एक्टर दर्शन कुमार इस फिल्म में भी अपने उसी किरदार को प्ले करते नजर आएंगे. वहीं, इस फिल्म में कई नए एक्टर्स की एंट्री हुई है जो शायद बंगाल में आजादी के दौरान हुए प्रदर्शनों में दिखाई देंगे. उनके अलावा इसमें महात्मा गांधी का रोल एक्टर अनुपम खेर प्ले करेंगे.

देखें द बंगाल फाइल्स का ऑफिशियल टीजर:

फिल्म का पिछला टीजर भी कुछ महीनों पहले जारी किया गया था जिसमें एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भारत के संविधान की प्रस्तावना बोलते नजर आए थे. उसमें वो हैरान, परेशान और थके हुए दिख रहे थे. उस टीजर के दौरान फिल्म का टाइटल 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' रखा गया था. फिल्म की कहानी पहली दो फिल्मों से अलग जरूर होगी. टीजर के अंत में मेकर्स एक अनोखी बात का भी जिक्र करते हैं. उन्होंने लिखा है कि अगर कश्मीर फाइल्स ने आपको दर्द दिया है, तो बंगाल फाइल्स आपको डराएगी. 

Advertisement

फिल्म का बदला गया नाम, क्या है वजह?

'द बंगाल फाइल्स' फिल्म की कास्ट काफी दमदार नजर आई है. विवेक अग्निहोत्री ने अपनी इस फिल्म में भी पिछली फिल्मों की तरह बेहतरीन एक्टर्स जैसे अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मोहन कपूर शामिल किए हैं. उनकी फिल्म का पहले नाम 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' था, जिसे बाद में बदलकर 'द बंगाल फाइल्स' रखा गया.

खुद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इसकी वजह बताई थी. उन्होंने कहा कि फिल्म का नाम पब्लिक की डिमांड पर बदला गया. बता दें, 'द बंगाल फाइल्स' उनकी 'द फाइल्स ट्रायलॉजी' की आखिरी फिल्म है जो 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. 'कश्मीर फाइल्स' के बाद, क्या 'द बंगाल फाइल्स' को भी ऑडियंस का प्यार मिलेगा? ये देखना दिलचस्प रहेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement