PHOTOS: करीना कपूर के भाई संग मालदीव में छुट्टियां मना रहीं तारा सुतारिया

एक तस्वीर में उन्होंने उस रिजॉर्ट को दिखाया है जिसमें वह आने वाले कुछ वक्त ठहरने वाली हैं. एक तस्वीर में तारा सुतारिया बिकिनी में समंदर किनारे नजर आ रही हैं.

Advertisement
तारा सुतारिया और आदर जैन तारा सुतारिया और आदर जैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

लॉकडाउन खुलने के बाद से ही तमाम बॉलीवुड और टीवी सेलेब्रिटीज छुट्टियां मनाने मालदीव जा चुके हैं. तापसी पन्नू, वरुण धवन, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, काजल अग्रवाल, नेहा धूपिया और अंगद बेदी समेत तमाम सितारे बीते दिनों मालदीव में थे और उन्होंने वहां पर बिताए वक्त की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं.

इसी क्रम में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी बॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ मालदीव रवाना हो गई हैं. तारा आज 25 साल की हो गई हैं और उन्होंने अपना बर्थडे मालदीव में सेलिब्रेट किया है. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज में मालदीव ट्रिप की तस्वीरें साझा की हैं जिन्हें फैन्स ने खूब लाइक और शेयर किया है.

Advertisement

आजतक LIVE TV

एक तस्वीर में उन्होंने उस रिजॉर्ट को दिखाया है जिसमें वह आने वाले कुछ वक्त ठहरने वाली हैं. एक तस्वीर में तारा सुतारिया बिकिनी में समंदर किनारे नजर आ रही हैं. इसी तरह आदर जैन भी कुछ तस्वीरों में समंदर किनारे मस्ती करते दिखाई पड़ रहे हैं. तारा को विश करने के लिए आदर ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- Happy 25th Principessa.

आदर की इस तस्वीर पर तारा ने कमेंट किया- शुक्रिया मेरे दिल. जिंदगी तुम्हारे साथ कितनी खूबसूरत है. बता दें कि तारा और आदर पिछले कुछ वक्त से साथ में हैं. दोनों को कई बार अलग-अलग लोकेशन्स पर साथ देखा जा चुका है और बीते दिनों दोनों एक फैमिली डिनर पर भी गए थे.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement