नेपोटिज्म पर सिर्फ बहस होती रहेगी पर किसी को नहीं पता असली उपाय: तापसी

तापसी पन्नू ने कहा कि हम आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स को लेकर कभी खत्म ना होने वाली बहस करते रहते हैं लेकिन किसी को भी इसका समाधान नहीं पता है और किसी को मालूम भी है तो ऐसा नहीं है कि इस उपाय को इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि फिल्म निर्माण एक बेहद सब्जेक्टिव चीज है.

Advertisement
तापसी पन्नू तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

तापसी पन्नू एक सेल्फ-मेड स्टार हैं और पिछले काफी समय से वे नेपोटिज्म और आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखती आई हैं. हालांकि उन्होंने हाल ही में इस मुद्दे को लेकर कहा है कि इस मामले में बहस का कोई अंत नहीं है क्योंकि फिल्में काफी सब्जेक्टिव होती हैं.  ईटीटाइम्स के साथ बातचीत में तापसी ने कहा, हम आउटसाइडर्स-इनसाइडर्स को लेकर कभी खत्म ना होने वाली बहस करते रहते हैं लेकिन किसी को भी इसका समाधान नहीं पता है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी को मालूम भी है तो ऐसा नहीं है कि इस उपाय को इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि फिल्म निर्माण एक बेहद सब्जेक्टिव चीज है. आप ऐसा नहीं कह सकते हैं कि चूंकि एक एक्टर स्टार किड है, तो वो इस फिल्म के लिए सही चॉइस है. आप ये भी नहीं कह सकते हैं कि एक आउटसाइडर किसी फिल्म के रोल के लिए फिट बैठेगा.

 तापसी ने आगे कहा कि इस डिबेट का कोई फूलपूफ्र उपाय नहीं है. दरअसल ये आपकी फिल्ममेकिंग से जुड़ा हुआ है कि आप अपनी फिल्मों को लेकर कितने सच्चे हैं और आप कैसा काम करना पसंद करते हैं. तापसी ने कहा कि वे अपनी फिल्मी यात्रा में काफी धैर्यवान रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि किसी को भी इंडस्ट्री में मिले मौकों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. 

Advertisement

तापसी ने किया अनुराग कश्यप का समर्थन

गौरतलब है कि तापसी ने हाल ही में पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर लगाए गए आरोपों पर डायरेक्टर को सपोर्ट भी किया है.  तापसी ने अनुराग संग टहलते हुए ली गई फोटो को शेयर किया है, जहां उन्होंने अनुराग के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए तापसी लिखती हैं, 'क्योंकि, तुम मेरे दोस्त, सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो जिसे मैं जानती हूं. तुम्हारे एक नए आर्ट पीस के सेट पर दोबारा जल्द ही मुलाकात होगी, जिनमें दिखाया जाता है कि तुम्हारी बनाई दुनिया की महिलाएं कितनी शक्तिशाली और सार्थक होती हैं.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement