एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी जानी जाती हैं. तमन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं. तमन्ना अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं और फैंस को जिंदगी की झलक देती रहती हैं. हालांकि अब उन्होंने जो फोटो शेयर की है, उसने फैंस को उलझन में डाल दिया है.
तमन्ना के साथ थे विराट कोहली?
तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर अपने प्राइवेट जेट में बैठे हुए फोटो को पोस्ट किया है. इस फोटो में तमन्ना के सामने कई स्नैक्स हैं और पीछे दो लोग बैठे हुए हैं. ये दो असल में मेकअप आर्टिस्ट फ्लोरियन हुरेल और नीलम केनिआ हैं. हालांकि फ्लोरियन की शक्ल इस फोटो में क्रिकेटर विराट कोहली से काफी मिलती-जुलती लग रही है.
ऐसे में तमन्ना के फोटो को देख फैंस कंफ्यूज हो गए और उन्होंने विराट कोहली के बारे में कमेंट करने शुरू कर दिए. एक फैन ने लिखा, ''ये तो किंग कोहली जैसा दिख रहा है.'' एक अन्य फैन ने पूछा, ''पीछे विराट कोहली क्यों बैठे हैं?'' इतना ही नहीं कुछ फैंस ने ये भी पूछा कि क्या तमन्ना शुक्रवार को आईपीएल का पहला मैच देखने जा रही थीं, जिसमें विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को मात दी है.
हैदराबाद पहुंची हैं तमन्ना
वैसे तमन्ना भाटिया असल में फ्लोरियन और नीलम के साथ अपनी वेब सीरीज 11 ऑवर्स के प्रमोशन के लिए हैदराबाद गई थी. इस सीरीज में तमन्ना एक बिजनेसवुमन का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी ठप्प होने वाली कंपनी को बचाने की कोशिश में लगी है.
बता दें कि तमन्ना भाटिया, जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म बोले चूड़ियां में नजर आएंगी. इसके अलावा वह तेलुगू फिल्म एफ 3, सीटीमार और महालक्ष्मी में भी काम कर रही हैं.
aajtak.in