बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक बुजुर्ग महिला की मदद की है. इस बात की जानकारी तिलोत्तमा शोम ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. इसके लिए तापसी को हर तरफ ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. बता दें कि बॉलीवुड सितारे अक्सर ही फैन्स की मदद करते रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के बाद सोनू सूद ने इस सिलसिले को एक बिलकुल नया आयाम दे दिया था.
तिलोतमा शोम ने ये जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उनकी दोस्त की दादी को प्लेटलेट्स की जरूरत थी. जब तापसी को इस बारे में पता चला उन्होंने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया. तिलोतमा ने लिखा कि मैंने कभी भी तापसी के साथ काम नहीं किया है ना ही उनके साथ में कभी कहीं घूमने गई हूं. मगर मुझे इस बात का अंदाजा है कि वे कितनी मेहनती हैं. मगर मुझे ये बिल्कुल भी नहीं पता था कि वे इतनी अच्छी इंसान हैं. उन्होंने अपनी तरफ से प्लेटलेट्स डोनेट करने का ऑफर दिया. तापसी सोना हैं. मैं आपको इसके लिए शुभकामनाएं देती हूं. आपका ये कदम तारीफ के काबिल है.
तापसी बनेंगी ऑनस्क्रीन मिताली राज
तिलोतमा को इस पर रिस्पॉन्ड करते हुए तापसी पन्नू ने हग वाला इमोजी शेयर करते हुए कहा कि मुझे ये करना ही था. क्योंकि सभी को ऐसा करने का सौभाग्य नहीं मिलता है. मेरे लिए ये किसी भी उपलब्धि से ज्यादा बड़ी बात है. बड़ा सा हग. ऐसे ही आप लोगों के बीच प्यार बढ़ाती रहें. बता दें कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्मों के जरिए गहरा संदेश देने के लिए जानी जाती हैं. पिछले साल उनकी फिल्म थप्पड़ ने लोगों का दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस इस समय मिताली राज की बायोपिक फिल्म में काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनका लीड रोल है.
aajtak.in