तापसी के पेरेंट्स को बेटी के बैचलर रह जाने का डर, कहते हैं- किसी से भी कर, बस कर शादी

एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर बोलते हुए तापसी ने बताया कि एक बात को लेकर उनके पेरेंट्स काफी चिंतित रहते हैं. वे चाहते हैं कि तापसी पन्नू शादी कर लें, क्योंकि उन्हें चिंता है कि तापसी हो सकता है भविष्य में कभी शादी ना करें. तापसी पन्नू बैडमिंटन प्लेयर Mathias Boe को डेट कर रही हैं.

Advertisement
तापसी पन्नू तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • तापसी पन्नू के पेरेंट्स को बेटी की चिंता
  • बेटी की जल्द शादी करना चाहते हैं
  • तापसी को नहीं करनी अभी शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू बैडमिंटन प्लेयर Mathias Boe को डेट कर रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है. तापसी का मानना है कि जब तक वे प्रोफेशनल लाइफ में किसी बेंचमार्क तक नहीं पहुंच जातीं वे शादी नहीं करेंगी. इस बीच तापसी ने खुलासा किया कि उनके पेरेंट्स को लगता है कि वे कभी शादी नहीं करेंगी.

Advertisement

तापसी के पेरेंट्स को किस बात की है चिंता?
एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर बोलते हुए तापसी ने बताया कि एक बात को लेकर उनके पेरेंट्स काफी चिंतित रहते हैं. वे चाहते हैं कि तापसी पन्नू शादी कर लें, क्योंकि उन्हें चिंता है कि तापसी हो सकता है भविष्य में कभी शादी ना करें. एक्ट्रेस ने कहा- मैं टेंपरेरी रिलेशनशिप के इच्छुक नहीं हूं. मैंने इसे हमेशा इस आधार पर देखा है कि अगर नहीं हो रहा है तो मत करो. इसके जवाब में मेरे पेरेंट्स कहते हैं भाई तू करले शादी प्लीज, बस तू करले, किसी से भी कर बस करले. उनको बस ये चिंता है कि कहीं मैं शादी ही ना करूं.

जब साथ नजर आए थे शाहरुख-अमिताभ और दिलीप कुमार, रचा था इतिहास
 

तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म हसीन दिलरुबा को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. तापसी की एक्टिंग को सराहा गया है. वहीं 4 साल बाद तापसी टॉलीवुड में फिल्म मिशन इंपोसिबल (Mishan Impossible) से वापसी कर रही हैं. इसका पहला पोस्टर शेयर किया जा चुका है. तापसी की कई हिंदी फिल्में पाइपलाइन में हैं.

Advertisement

क्या द कपिल शर्मा शो हुआ पोस्टपोन, स्टार्स मांग रहे मोटी रकम?
 

फिल्मों के अलावा तापसी कंगना रनौत संग अपनी फाइट को लेकर चर्चा में रहती हैं. तापसी पन्नू ने पिछले दिनों कंगना पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक्ट्रेस की उनकी जिंदगी में कोई अहमियत नहीं है. इस बयान से बौखलाईं कंगना रनौत ने तापसी को खूब खरी खोटी सुनाई. कंगना रनौत ने तापसी को बी ग्रेड एक्ट्रेस कहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement