तापसी के घर रेड पर बॉयफ्रेंड ने मांगी खेल मंत्री से मदद, रिजिजू ने दिया ये जवाब

तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग की रेड पड़ने के बाद उनका परिवार काफी परेशान चल रहा है. ऐसे में तापसी की मदद करने के लिए उनके बॉयफ्रेंड मेथियस बोई ने मोदी सरकार के मंत्री से मदद मांगी है.

Advertisement
तापसी पन्नू और उनका बॉयफ्रेंड तापसी पन्नू और उनका बॉयफ्रेंड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • तापसी के बॉयफ्रेंड ने मांगी खेल मंत्री से मदद
  • भारत के बैडमिंटन कोच हैं तापसी के बॉयफ्रेंड
  • तापसी के घर हुई थी आईटी रेड

एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस समय अलग ही मुश्किलों में फंसती जा रही हैं. जब से आयकर विभाग की तरफ से उनके घर पर रेड हुई है और लंबी पूछताछ चली है, एक्ट्रेस और उनका परिवार खासा परेशान है. सोशल मीडिया पर तापसी को बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स का समर्थन मिला  है. कई ऐसे भी हैं जो इसे बदले की कार्रवाई बता रहे हैं. अब तापसी के बॉयफ्रेंड और भारतीय बैंडमिनट कोच मेथियस बोई ने खेल मंत्री किरण रिजिजू को एक ट्वीट लिखा है.

Advertisement

तापसी के बॉयफ्रेंड ने मांगी खेल मंत्री से मदद

मैथियस ने ट्वीट कर इस बात पर चिंता जाहिर की है कि आईटी रेड की वजह से तापसी और उनका परिवार काफी टेंशन में है. ट्वीट में लिखा है- मैं थोड़ा परेशान हूं. पहली बार मैं बतौर कोच भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ तापसी के घर पर रेड की जा रही है, उसके परिवार को परेशानी में डाला जा रहा है, किरण जी आप कुछ कीजिए.

अब क्योंकि तापसी के बॉयफ्रेंड की तरफ से सीधे केंद्रीय मंत्री से गुहार लगाई गई थी, ऐसे में जवाब भी काफी सधा हुआ मिला.

मंत्री ने दिया ऐसा जवाब

किरण रिजिजू ने बैडमिंटन कोच को देश का कानून समझाते हुए ट्वीट किया. लिखा गया- कानून सबसे बड़ा है और हम सभी को उसका सम्मान करना है. ये सबजेक्ट आपके और मेरे क्षेत्र से बाहर का है. हमे अपनी प्रोफेशनल ड्यूटी की तरफ ध्यान देना चाहिए जो भारतीय खेल के लिए फायदेमंद रहे. मंत्री की तरफ से किया गया ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

मालूम हो कि बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस तापसी पन्नू और मधु मनटेना के घर पर आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी की थी. मधु मनटेना की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी Kwaan के दफ्तर पर भी आयकर अधिकारी पहुंचे थे. बताया गया था कि यह छापेमारी फैंटम फिल्म की टैक्स चोरी के सिलसिले में की गई थी. खबर तो ये भी है कि तापसी के घर से  5 करोड़ की कैश रिस्पिट रिकवर हुई है जिसकी जांच जारी है. एक्ट्रेस से दोबारा पूछताछ की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement