पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का बॉलीवुड में कमबैक, सपोर्ट में सुष्मिता सेन, बोलीं- मुझे इतना...

हाल ही में सुष्मिता सेन ने फवाद खान के कमबैक को लेकर अपनी राय रखी. एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग सुष्मिता एक इवेंटस का हिस्सा बनी थीं. इस दौरान जब उनसे फवाद खान के कमबैक को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा- देखिए, मुझे इतना सब नहीं पता. मुझे सिर्फ ये पता है कि हुनर और क्रिएटिविटी में कोई बाउंड्री नहीं होती है.

Advertisement
सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान जल्द ही बॉलीवुड कमबैक करने वाले हैं. एक्टर करीब 9 साल बाद हिंदी सिनेमा में नजर आएंगे. फवाद की फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया है. इसके बाद से ही एक्टर के कमबैक को लेकर बातें बनती दिख रही हैं. फिल्म में फवाद के साथ वाणी कपूर नजर आने वाली हैं. टीजर के बाद से ही फैन्स के बीच पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के कमबैक को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

Advertisement

सुष्मिता ने रखी अपनी बात
हाल ही में सुष्मिता सेन ने फवाद खान के कमबैक को लेकर अपनी राय रखी. एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग सुष्मिता एक इवेंटस का हिस्सा बनी थीं. इस दौरान जब उनसे फवाद खान के कमबैक को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा- देखिए, मुझे इतना सब नहीं पता. मुझे सिर्फ ये पता है कि हुनर और क्रिएटिविटी में कोई बाउंड्री नहीं होती है. होनी भी नहीं चाहिए. क्योंकि यही एक चीज है, साथ में स्पोर्ट्स भी है, और एक हमारी क्रिएटिव फील्ड है जहां पर क्रिएटिविटी आजादी की तरह आगे बढ़ती है. मैं उम्मीद करती हूं कि ये हर फील्ड में दिखे. इसके लिए कोई सरहद न हो.

सुष्मिता सेन से पूछा गया कि क्या वो कभी पाकिस्तानी फिल्म करना चाहेंगी? इसका जवाब देते हुए सुष्मिता ने कहा- मैं हमेशा से ही एक अच्छी फिल्म करना चाहती रही हूं और आगे भविष्य में करूंगी भी. फिर ये मायने नहीं रखता कि वो किस इंडस्ट्री या देश की है. मुझे अच्छा काम करना है.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता के पास अभी के लिए कोई प्रोजेक्ट नहीं है, जिसपर वो काम कर रही हों. वहीं, 'अबीर गुलाल' की अगर बात करें तो इस फिल्म को विवेक अग्रवाल और फिरुजी खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. आरती ने इसे डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फवाद खान को आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में देखा गया था.   
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement