बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स 1994 सुष्मिता सेन की फर्राटेदार अंग्रेजी सुन यकीन नहीं होगा कि वे हिंदी मीडियम स्कूल से हैं. पर ये सच है. सुष्मिता ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वे हिंदी मीडियम से हैं और जब मिस यूनिवर्स के वक्त उनसे इंग्लिश में सवाल किया गया तब वे उसे समझ पाई थीं या नहीं.
मिस यूनिवर्स के फाइनल राउंड में पूछा गया था ये सवाल
सबसे पहले बता दें कि मिस यूनिवर्स 1994 के फाइनल राउंड में एक्ट्रेस से क्या पूछा गया था. सवाल था- 'आपके लिए महिला होने का क्या अर्थ है?' इसपर सुष्मिता ने जवाब दिया था- 'महिला होना भगवान का दिया तोहफा है जिसकी हम सभी को सराहना करनी चाहिए. एक बच्चे का जन्म मां से होता है जो कि एक औरत है. वो एक पुरुष को परवाह करना, शेयर करना और प्यार करना सब सिखाती है. औरत होने का यही सार है.'
Farhan Akhtar की साली Anusha Dandekar ने बढ़ाया टेम्परेचर, व्हाइट बिकिनी पहन रेत पर दिखाई अदाएं
मिस यूनिवर्स में सवाल किए जाने के दौरान उनके दिमाग में क्या चल रहा था इसपर सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में बताया. उन्होंने अपनी बेटी अलीशा के एक स्कूल मैगजीन संग बातचीत में कहा- 'उस सवाल और जवाब के बारे में जो मुझे अच्छा लगा वो ये कि मैंने उसपर कई दफा पीछे मुड़कर देखा है और वे कभी भी महिला होने के गुण नहीं पूछते. उन्होंने पूछा- महिला होने का सार क्या है.'
हिंदी मीडियम से थी पर मैं सवाल समझ गई: सुष्मिता
'मैं हिंदी मीडियम स्कूल से थी तो उन दिनों मुझे उतनी अच्छी अंग्रेजी नहीं आती थी. मुझे नहीं पता कि मैं उस सवाल को कैसे समझी, essence (सार) का मतलब कैसे समझी और इतनी सफाई और अनुभव से उसका जवाब दिया, मुझे लगता है कि उस वक्त भगवान मेरी जुबान पर विराजमान थे और कहा यही कह दो क्योंकि तुम अपनी जिंदगी को ऐसे ही जिओगी.'
उन्होंने आगे कहा- 'महिला होना सिर्फ उस कोख की बात नहीं जिससे नए जीवन का जन्म होता है, वो सिर्फ मां बनने के लिए नहीं पैदा हुई है, पर वो दुनिया को प्यार, परवाह और बांटने की सीख देने आई है.'
'हम अपने बेटों की परवरिश जिस तरह करते हैं वो हमारा सार है. और इस तरह से मेरा वो जवाब एक पूर्ण जवाब था. मैं उसे वापस मुढ़कर देखती हूं और कहती हूं- हे भगवान, औरत होना सच में पावरफुल है. क्या इसमें और कुछ जोड़ना चाहूंगी? 28 साल बाद आज, अगर हां तो मैं इसमें सेल्फ डिस्कवरी (खुद की तलाश) जोड़ूंगी, एक महिला को सिर्फ बाहर का ही सफर नहीं तय करना है. उसे खुद के अंदर छिपे शख्स को भी पहचानना है.'
aajtak.in