बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बेटी रिनी सेन काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक-दूसरे की कंपनी को काफी एन्जॉय करते हैं. बता दें हाल ही में, रिनी सेन ने इरा खान के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. तस्वीर से ऐसा लगता है दोनों को एक साथ घूमना-फिरना काफी पसंद होगा. बता दें इरा खान अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी हैं.
सेल्फी में रिनी सेन और इरा खान को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. रिनी सेन ने तस्वीर साझा करते वक्त कैप्शन भी लिखा है. दोनों के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंट्स द्वारा बेशुमार प्यार दे रहे हैं.
रिनी सेन पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रहीं हैं. रिनी सेन एक शार्ट फिल्म के साथ अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी इस शंर्ट फिल्म का टाइटल सुटाबाजी है. रिनी सेन इस फिल्म में दिव्या कुमार की अहम भूमिका निभा रहीं हैं. फिल्म के मेकर्स ने इसका ट्रेलर 19 नवंबर को जारी किया था. इस फिल्म में राहुल वोहरा और कोमल छाबड़ा भी आएंगे नजर. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खुराना द्वारा किया गया है और सिमरन लखनपाल, रामनीक साहनी और पंकज रूंगटा द्वारा निर्मित है.
बात दें इरा खान अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कुछ दिन पहले इरा खान ने दो तस्वीरें पोस्ट की थीं. जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई. पहली तस्वीर में इरा को पीले रंग की बिकिनी टॉप और काले रंग के बोटम्स पहने देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में, इरा को एक किताब पढ़ते हुए बाथटब में बैठे हुए देखा गया था.
aajtak.in