सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की एक पोस्ट ने फैन्स को कनफ्यूज कर दिया है. सुष्मिता ने बुधवार को ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल से की थी जिसके बाद फैन्स कनफ्यूज हैं कि क्या उन्होंने ये बातें अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के बारे में सोचते हुए लिखी हैं. मालूम हो कि सुष्मिता और रोहमन बीते काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं और दोनों की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
सुष्मिता सेन ने क्या लिखा?
सुष्मिता ने अपनी पोस्ट में लिखा, "दिक्कत ये है कि औरतों को लगता है कि वो बदल जाएगा, वो नहीं बदलेगा. पुरुष जो गलती करते हैं वो ये है कि उन्हें लगता है कि वो कभी भी छोड़कर नहीं जाएगी, वो चली जाएगी." सुष्मिता की ये चंद लाइनें काफी गहरी बात कहती हैं लेकिन इससे ये अंदाजा नहीं लगता है कि वो किसके बारे में ये बातें कह रही हैं और उन्होंने क्या सोचकर ये बात लिखी है.
उन्होंने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "कहानी का सार ये है कि वो नहीं बदलेगा, और वो चली जाएगी." सुष्मिता के ये पोस्ट करते ही फैन्स और फॉलोअर्स ने कमेंट बॉक्स में इस फोटो को लाइक और शेयर करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "उम्मीद है कि आप दोनों अलग नहीं होंगे." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैं उम्मीद करता हूं कि आपके पार्टनर के साथ सब ठीक हो."
जहां तमाम यूजर्स ने सुष्मिता के ये पोस्ट करते ही उनके और रोहमन शॉल के रिश्ते के बारे में कयास लगाना शुरू कर दिया वहीं दूसरी तरफ ढेरों यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने सुष्मिता की बात पर सहमति जताई औल लिखा कि वह ठीक कह रही हैं. बता दें कि सुष्मिता और रोहमन की शादी के बारे में बीते काफी वक्त से कयास लगाए जा रहे हैं. हाल ही में रोहमन ने बताया कि वह जब भी शादी करेंगे तो इस बारे में सभी को सूचित करेंगे.
aajtak.in