सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर लगातार मुहीम चला रही हैं. सुशांत को इंसाफ दिलाने से लेकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा जैसे ऑनलाइन कैंपेन श्वेता ने चलाए. हाल ही में श्वेता ने #FeedFood4SSR नाम से मुहिम चलाई थी जिसके जरिए उन्होंने लोगों को खाना खिलाने की अपील की थी. इस कैंपेन में दुनियाभर से कई लोग जुड़े. अब उन्हें धन्यवाद देते हुए श्वेता ने एक वीडियो शेयर किया है.
श्वेता ने #FeedFood4SSR कैंपेन की सफलता पर लोगों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इससे जुड़ने वाले लोगों को सुशांत को न्याय दिलाने के लिए भगवान से हर तरीके से प्रार्थना कर रहे लोगों का आभार जताया है. इसके अलावा श्वेता ने एक और खास पोस्ट किया है. उन्होंने 13 सितंबर को सुबह 10:45 से लेकर दोपहर 12 बजे तक होने वाले एक विशेष ग्रह संयोग के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा- '13 सितंबर को सुबह 10:45 से लेकर दोपहर 12 बजे तक एक विशेष ग्रह संयोग बनने वाला है. अधिकांश ग्रह अपने घर में होंगे. यह बहुत ही पवित्र मुहूर्त है'.
'माना जाता है कि ऐसा संयोग श्री राम जी के जन्म पर हुआ था. इस समय में कोई भी अपनी इच्छाओं की प्राप्ति के लिए प्रार्थना कर सकता है. सभी नवकर मंत्र, आदित्य हृदयम, हनुमान चालीसा, नारायण कवचम, राम रक्षा स्त्रोत्र या अपने ईष्ट देव को समर्पित मंत्र का जाप कर सकते हैं. यह ग्रह संयोग 250 साल बाद ही फिर से होगा. इस समय का भरपूर इस्तेमाल करें. हम इस समय का इस्तेमाल सुशांत को न्याय दिलाने के लिए प्रार्थना में भी कर सकते हैं'.
श्वेता ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने #Plant4SSR, #Flag4SSR जैसे कैंपेन भी किए थे. लोगों ने उनका पूरा साथ दिया. दुनिया के चारों कोनों से फैंस सुशांत के लिए न्याय की प्रार्थना कर रहे हैं. गौरतलब है कि सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स एंगल में गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि सुशांत के सुसाइड पर अब तक कुछ सामने नहीं आ पाया है.
aajtak.in