बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई के आने के बाद से मामला अलग ही मोड़ लेता नजर आ रहा है. सीबीआई के हाथ में आने के बाद से इस केस में तेजी आ गई है. सीबीआई बारीकी से मामले की तफ्तीश कर रही है और हर एक छोटे से छोटे पहलू पर नजर बनाए हुए है. बता दें कि मामले में जिन तीन लोगों से सीबीआई इस समय पूछताछ कर रही है वो हैं नीरज, दीपेश और सिद्धार्थ पिठानी. सीबीआई रविवार के दिन तीनों को लेकर कभी डीआरडीओ गेस्ट हाउस जा रही है तो कभी सुशांत के घर जा रही है.
सुशांत मामले में पूछताछ करने के लिए डीआरडीओ ऑफिस में पहले सिद्धार्थ पिठानी को बुलाया जाता है. सुबह से ही कई अधिकारियों की गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है. सिद्धार्थ से पूछताछ के कुछ समय बाद ही वहां पर सुशांत का कुक नीरज भी आ जाता है. दोनों से सामने बिठाकर पूछताछ की जाती है जिसके बाद दोनों के बयानों में फर्क पाया जाता है. तभी से सुशांत केस पर सिद्धार्थ और नीरज की भूमिका को लेकर सीबीआई की टीम का शक प्रबल हो गया है. लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो शाम साढ़े 6 बजे के करीब सीबीआई की टीम सिद्धार्थ, नीरज और दीपेश को लेकर वकोला के डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचती है और करीब आधे घंटे के बाद तीनों को एक कार में लेकर टीम गेस्ट हाउस से बाहर जाती भी नजर आती है.
सुशांत के साथ पार्टी में की थी चेतन भगत ने मुलाकात, मांगे थे फिटनेस टिप्स
सुशांत को इंसाफ दिलाने जुटे हर धर्म के लोग, एक साथ पढ़ा गायत्री मंत्र
तीसरे दिन सुशांत मामले में सीबीआई की जांच तेज
जिस तरह सीबीआई की टीम रविवार के दिन यानी सुशांत मामले में तफ्तीश के तीसरे दिन हरकत में नजर आ रही है उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामले में जल्द ही कोई बड़ा खुलासा देखने को मिल सकता है. वहीं इस बात की पुष्टि भी की जा चुकी है कि सुशांत मामले में कल यानी सोमवार के दिन सीबीआई की टीम सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करती नजर आएगी.
aajtak.in