Raksha Bandhan 2021: भाई सुशांत सिंह राजपूत को मिस कर रही हैं श्वेता, साझा की Unseen फोटो

बचपन की इस तस्वीर में सुशांत अपनी बहन की साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. फोटो को साझा कर श्वेता लिखती हैं 'लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे'. उन्होंने अपने और सुशांत के निकनेम #GudiaGulshan का हैशटैग भी कैप्शन में ऐड किया है.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत-श्वेता सिंह कीर्त‍ि सुशांत सिंह राजपूत-श्वेता सिंह कीर्त‍ि

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 22 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • देश में मनाया जा रहा रक्षाबंधन का त्यौहार
  • श्वेता को आई भाई सुशांत की याद
  • शेयर की बचपन की अनसीन फोटो

भाई-बहन के पावन रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इस दिन पर अपने भाई को याद किया है. उन्होंने बचपन की एक अनसीन फोटो शेयर की है. इकलौते भाई सुशांत की मौत के बाद श्वेता के लिए राखी का यह दिन कितना मुश्क‍िल होगा यह अंदाजा लगाया जा सकता है. 

Advertisement

बचपन की इस तस्वीर में सुशांत अपनी बहन की साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. फोटो को साझा कर श्वेता लिखती हैं  'लव यू भाई, हम हमेशा साथ रहेंगे'. उन्होंने अपने और सुशांत के निकनेम #GudiaGulshan का हैशटैग भी कैप्शन में ऐड किया है. 

बॉलीवुड सेलेब्स के वो भाई-बहन, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर बनाई अपनी पहचान

भावुक हुए फैंस 

श्वेता के इस पोस्ट पर सुशांत के चाहने वाले कई फैंस ने भावुक कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा 'मिस यू सुशांत. हम आपको कभी नहीं भूलेंगे, आप हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. सुशांत ने करोड़ों लोगों का दिल जीता है, और वे दुनिया के प्रेरणादायक एक्टर्स में से एक हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा 'हमारा सुशांत हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेगा.' 

वो स्टार जिन्होंने पर्दे पर रोमांस के अलावा दिखाया भाई-बहन का प्यार, नजर आई शानदार बॉन्डिंग

Advertisement

14 जून 2020 को हुई सुशांत की मौत 

बता दें पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत को मुंबई स्थ‍ित उनके फ्लैट में मृत पाया गया था. सुशांत की मौत को कुछ लोगों ने प्लान्ड मर्डर बताया था तो कुछ ने इसे आत्महत्या कहा था. महीनों तक इस केस की जांच सीबाआई कर रही थी. इस दौरान श्वेता सिंह कीर्ति ने भी भाई को न्याय दिलाने की भरपूर कोश‍िश की थी. उन्होंने सोशल मीड‍िया के जर‍िए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुशांत के लिए न्याय की जंग लड़ने की अपील की थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement