बीएमसी के एक्शन के बाद कंगना को मिला सुशांत की बहन का सपोर्ट, कहा- ये कैसा गुंडाराज है

श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा- हे भगवान. आखिर ये किस तरह का गुंडाराज है? इस तरह का अन्याय नहीं सहा जाना चाहिए. क्या महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन इस तरह के अन्याय का उत्तर हो सकता है. चलिए एक बार फिर राम राज्य का निर्माण करते हैं. 

Advertisement
श्वेता सिंह कीर्ति सोर्स इंस्टाग्राम श्वेता सिंह कीर्ति सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस में हुई तोड़-फोड़ के बाद कई सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट किया है. बीएमसी ने एक्शन लेते हुए कंगना के ऑफिस के अवैध हिस्से को तोड़ा है और कई फैंस इसे बदले की राजनीति मान रहे हैं. अनुपम खेर, दीया मिर्जा, रवीना टंडन, मधुर भंडारकर, निखिल द्विवेदी जैसी कई हस्तियों ने कंगना को सपोर्ट किया है और बीएमसी के एक्शन की निंदा की है. अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

श्वेता ने कहा, महाराष्ट्र में राम राज्य लाने की जरूरत

दरअसल कंगना ने एक ट्वीट किया था जिसे श्वेता ने भी रिट्वीट किया है.  कंगना ने ट्वीट किया कि आज उन्होंने मेरा घर तोड़ा है कल वो आपका भी तोड़ सकते हैं, सरकारें आती हैं और जाती हैं लेकिन जब आप किसी की आवाज को इस हिंसक अंदाज में दबाते हैं तो ये सामान्य प्रक्रिया हो जाती है. आज एक आदमी जला है कल हजारों जौहर हो सकते हैं, ये जागने का समय है. इसे रिट्वीट करते हुए श्वेता ने लिखा- हे भगवान. आखिर ये किस तरह का गुंडाराज है? इस तरह का अन्याय नहीं सहा जाना चाहिए. क्या महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन इस तरह के अन्याय का उत्तर हो सकता है. चलिए एक बार फिर राम राज्य का निर्माण करते हैं. 

Advertisement

बता दें कि कंगना और शिवसेना लीडर संजय राउत के बीच तीखी बहस हुई थी. इस ट्विटर वॉर के दौरान कंगना ने मुंबई को असुरक्षित और पीओके बता दिया था. वही संजय ने कंगना को हरामखोर और फिर नॉटी कहा था. हालांकि कंगना के ऑफिस में जब तोड़फोड़ हुई तो उन्होंने अपने ऑफिस को राममंदिर और बीएमसी कर्मचारियों को बाबर से तुलना कर दी. कंगना अब सीधे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साध रही हैं और उन्होंने ये भी कहा है कि जल्द ही ठाकरे का घमंड भी टूटेगा. कंगना सुशांत सिंह मौत के बाद से ही बॉलीवुड सितारों पर निशाना साध रही हैं. 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement