सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं. ईडी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ पहले ही कर चुकी है. शुक्रवार को सीबीआई ने रिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया. रिया से ये पूछताछ करीब 10 घंटे चली. खबर ये भी है कि एक्ट्रेस को सीबीआई एक बार फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है.
सीबीआई ने किए ये सवाल
-आखिर 8 जून को क्या हुआ था?
-क्या 8 जून से 14 जून के दौरान सुशांत से बात की थी?
-क्या 8 से 13 जून के बीच सिद्धार्थ, नीरज या दीपेश के संपर्क में थी?
-अपने और सुशांत के रिलेशन के बारे में बताइए?
-सुशांत से कैसे हुई मुलाकात?
-कब सुशांत संग लिवइन में रहना शुरू किया?
-यूरोप ट्रिप के दौरान क्या हुआ?
-सुशांत की फैमिली संग रिश्ते ठीक क्यों नहीं थे?
-क्या कभी सुशांत को ओवरडोज दिया?
-क्या आप सुशांत के लिए दवाइयां खरीदती थीं और उन्हें देती थीं?
-क्या सुशांत के साथ डॉक्टर के पास गईं?
3 टीमों ने की पूछताछ
बता दें कि आज (शुक्रवार) सीबीआई की तीन टीमों ने पूछताछ की है. पहली टीम- नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही थी. दूसरी टीम ने रिया से पूछताछ की. तीसरी टीम ने रिया के भाई शोविक से पूछताछ की.
खबरें थीं कि सीबीआई की टीम रिया से ड्रग्स कनेक्शन, पैसों के लेन-देन, सुशांत को ड्रग्स देने, सुशांत संग रिलेशन, यूरोप टूर, सुशांत की फैमिली संग रिलेशन, सुशांत के डिप्रेशन, 8 जून की मिस्ट्री, सुशांत संग ब्रेकअप, सुशांत संग फिल्म, सुशांत की मौत जैसे कई एंगल पर सवाल करने वाली है.
सीबीआई की टीम ने सुना रिया का इंटरव्यू
मालूम हो कि गुरुवार को रिया चक्रवर्ती ने आजतक को दिए इंटरव्यू में खुद पर लगे आरोपों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी. सीबीआई की टीम ने भी रिया का ये इंटरव्यू सुना और रिया के जवाबों पर नजर रखी कि वे अपनी सफाई में क्या कह रही हैं.
एक तरफ रिया से सीबीआई पूछताछ कर रही थी, दूसरी तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि सुशांत केस में शुरुआती जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि अभी हमें जांच करने का समय दें. बता दें कि एनसीबी सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रही है. कभी भी NCB की तरफ से रिया को समन भेजा जा सकता है.
जया साहा ने दिया ईडी को बयान
दूसरी तरफ टैलेंट मैनेजर जया साहा ने ईडी को अपने बयान में कहा कि उन्होंने कभी भी CBD ऑयल जैसा कुछ किसी को सप्लाई नहीं किया है. जया के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने उन्हें कॉन्टैक्ट किया था और बताया था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. इसी के चलते उन्होंने CBD ऑयल को चाय या कॉफी के साथ लेने की नसीहत उन्हें दी थी, जिससे एक्टर रिलैक्स महसूस कर सकें.
गौरव आर्या को ED ने भेजा समन
वहीं ED ने गौरव आर्या को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. आर्या को 31 अगस्त सुबह 11 बजे तक ईडी ऑफिस में हाजिर होने का आदेश दिया गया है.
बता दें कि जया साहा और गौरव आर्य से रिया चक्रवर्ती की बातचीत की व्हाट्सएप चैट खबरों में बनी हुई है. इस चैट में ड्रग्स का जिक्र है.
aajtak.in