क्या ड्रग बेचता था रिया का भाई? NCB के सामने ड्रग पैडलर साबित करने की चुनौती

एनसीबी ने समन जारी किया और घर की तलाशी ली गई. अब एनसीबी पूछताछ के लिए तैयार है. शोविक के अलावा सैमुअल मिरांडा को भी एनसीबी की टीम अपने साथ ले गई. दोनों के घरों में सुबह अचानक से छापेमारी शुरू हुई.

Advertisement
रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में आखिरकार लगातार चल रही पूछताछ के बाद से अब एक्शन भी शुरू कर दिया गया. शुक्रवार को सुबह साढ़े 6 बजे ही रिया चक्रवर्ती के घर पर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान रिया चक्रवर्ती के अलावा उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के भी कमरे की तालाशी ली गई. उनके लैपटॉप्स फोन और दूसरे इलक्ट्रॉनिक आइटम की जांच की गई. साथ ही ये भी जानने की कोशिश की गई कि क्या शोविक खुद भी ड्रग्स बेचता था. क्योंकि रिया और शोविक की व्हाट्सएप चैट्स ने दोनों भाई-बहनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 

Advertisement

दरअसल 2 दिन पहले रिया और शोविक की जो व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं उसके मद्देनजर दोनों पर एनसीबी ने सख्ती बढ़ाई है. दोनों चैट में ड्रग्स के बारे में बात करते नजर आए थे. दोनों सीबीआई और ईडी की रडार पर तो पहले से ही थे अभ एनसीबी भी दोनों से पूछताछ का दायरा बढ़ा रही है. 

शुक्रवार सुबह एनसीबी ने समन जारी किया जिसके बाद रिया चक्रवर्ती के घर की तलाशी ली गई. शोविक के अलावा सैमुअल मिरांडा को भी एनसीबी की टीम अपने साथ ले गई. दोनों के घरों में सुबह अचानक से छापेमारी शुरू हुई. शोविक के लैपटॉप से लेकर कॉल रिकॉर्ड तक की जांच की गई. लगभग 3 घंटे तक छापेमारी चली. इस दौरान पूरे घर की तलाशी ली गई.

सैमुअल मिरांडा से 2 घंटे पूछताछ के बाद एनसीबी उन्हें अपने साथ ले गई .व्हाट्सएप चैट की वजह से ही सीबीआई का शक रिया और उसके भाई शोविक पर गहराया है. शोविक के ड्रग कनेक्शन, तहकीकात के दौरान देखने को मिले हैं और व्हाट्सऐप चैट के प्रूफ उनकी मुश्किलें आने वाले वक्त में बढ़ा सकते हैं. हालांकि एनसीबी द्वारा ये खुलासा कर दिया गया है कि शोविक ड्रग्स बेचते नहीं थे मगर खरीदते जरूर थे.

Advertisement

आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करेगी सीबीआई

अब सूत्रों की मानें तो जैद, बासित परिहार, सैमुअल मिरांडा और शोविक को आमने सामने बैठाया जाएगा और पूछताछ होगी. साथ ही इस बारे में भी पता लगाया जाएगा कि इन सबका सुशांत की सुसाइड से क्या कनेक्शन है. आने वाले वक्त में ड्रग एंगल की मदद से सीबीआई इस मामले में कफी खुलासे कर सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि ड्रग कनेक्शन में और कौन-कौन से नाम सामने आएंगे और मामला क्या मोड़ लेगा. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement