सुशांत केस: ड्रग पैडलर जैद और बासित की रिहाई की मांग, कोर्ट सुनाएगा अहम फैसला

एडवोकेट तारिक सईद ने दोनों जैद और बासित परिहार की बेल की मांग उठा दी है. उन्होने इस सिलसिले में मुंबई सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने मांग की है कि दोनों को जल्द से जल्द बेल पर छोड़ देना चाहिए. अब क्योंकि ड्रग विवाद में जैद और बासित अहम कड़ी हैं, ऐसे में एनसीबी उनकी बेल तो नहीं चाहेगी.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जब से ड्रग एंगल सामने आया है, ड्रग पैडलर जैद और बासित परिहार के नाम का कई बार जिक्र हुआ है. एनसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर लंबी पूछताछ की है. जैद और परिहार के रिया के भाई शोविक संग मजबूत रिश्ते थे. जैद के जरिए ही शोविक को ड्रग की सप्लाई की जाती थी. वहीं बासित क्योंकि शोविक के करीब था, इसलिए उसे भी इन ड्रग डील्स के बारे में पूरी जानकारी थी.

Advertisement

क्या जैद-बासित को मिलेगी बेल?

एडवोकेट तारिक सईद ने दोनों जैद और बासित परिहार की बेल की मांग उठा दी है. उन्होंने इस सिलसिले में मुंबई सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने मांग की है कि दोनों को जल्द से जल्द बेल पर छोड़ देना चाहिए. अब क्योंकि ड्रग विवाद में जैद और बासित अहम कड़ी हैं, ऐसे में एनसीबी उनकी बेल तो नहीं चाहेगी. लेकिन अभी एनसीबी ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल नहीं किया है. उन्होंने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगा है.

रिया से होगी एनसीबी की पूछताछ

मुंबई सेशन कोर्ट ने इस सुनवाई को अभी सोमवार तक स्थगित कर दिया है. सोमवार को जब एनसीबी की तरफ से जवाब दाखिल किया जाएगा, उसके बाद ये फैसला होगा कि जैद और बसित को रिहा किया जाता है या नहीं. वैसे एनसीबी के लिए शनिवार का दिन खास रहा है. उन्हें शोविक और सैमुअल मिरांडा की 9 सितंबर तक रिमांड मिल गई है. उन्होंने मांग जरूर 7 दिन की रिमांड की की थी, लेकिन फिर भी अब एजेंसी के पास दोनों से और पूछताछ करने का मौका है. रिया चक्रवर्ती से भी रविवार को एनसीबी पूछताछ कर सकती है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement