किसकी गाड़ी में CBI दफ्तर पहुंचती हैं रिया चक्रवर्ती? सामने आई डिटेल्स

इस बीच रिया चक्रवर्ती की वो गाड़ी सुर्खियों में आ गई है जिसमे वे सीबीआई दफ्तर तक का सफर तय करती हैं.

Advertisement
रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की लगातार पूछताछ जारी है. तीसने दिन भी रिया से कई सवालों के जवाब मांगे गए. इस बीच रिया चक्रवर्ती की वो गाड़ी सुर्खियों में आ गई है जिसमे वे सीबीआई दफ्तर तक का सफर तय करती हैं.

रिया की गाड़ी का राज

वैसे शनिवार से तो रिया को मुंबई पुलिस की मदद से ही सीबीआई दफ्तर लाया जा रहा है, लेकिन उससे पहले तक वे एक ग्रे रंग की इनोवा में आ रही थीं. बताया जा रहा है कि वो ग्रे इनोवा किसी मिथुन गोले की है. मिथुन के बारे में तो ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इस ग्रे इनोवा के वे दूसरे मालिक हैं. गाड़ी को 2014 में रेजिस्टर किया गया था.

Advertisement

वहीं इससे पहले सुशांत मामले में रिया से ईडी ने भी लंबी पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान रिया से उनके इनकम को लेकर कई सवाल पूछे गए हैं. उस दौरान रिया चक्रवर्ती ग्रे कलर की Ford Endeavour में आया करती थीं. उस गाड़ी का नंबर MH 46 AX 6969 है और मालिक सुवेद लोहिया बताए जा रहे हैं. सुवेद का हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है. उन्होंने तो सलमान खान की फिल्म जय हो तक में काम किया है. वे अभिषेक कपूर की फिल्म आर्यन में भी दिखे थे. ऐसे में उनकी गाड़ी में रिया का आना मायने रखता है.

वैसे सुशांत की मौत के बाद सुवेद ने भी सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज लिखा था. उन्होंने लिखा था कि वे आज भी तारों में सुशांत को ढूंढा करते हैं. उनकी पोस्ट से ऐसा लगता है कि सुशांत को पहले से जानते थे. खैर ईडी ने जब तक पूछताछ की थी, रिया हमेशा इसी गाड़ी में आती दिखी थीं.

Advertisement

रिया के घर पर कौन सी गाड़ी?

मालूम हो कि रिया चक्रवर्ती के जुहू वाले घर पर भी एक गाड़ी खड़ी रहती है. वो एक Jeep Compass है. गाड़ी का नंबर MH 02 FE 1663 है और ये उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के नाम पर रेजिस्टर है. खुद रिया ने पिछले साल अप्रैल में इस गाड़ी संग अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

सुशांत केस की बात करें तो रविवार को भी रिया से सीबीआई की पूछताछ हुई है. लगातार तीन दिनों से कई घंटो तक रिया पर सवाल दागे गए हैं. सीबीआई हर एंगल को लेकर जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement