सुशांत की मौत सबसे बड़ी मिस्ट्री, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी: रवि किशन

रवि किशन ने बताया है कि उन्होंने सुशांत मामले में पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. वे अभी भी ये मानने को तैयार नहीं है कि सुशांत सुसाइड कर सकते हैं. उनके मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ है.

Advertisement
रवि किशन रवि किशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने से ज्यादा हो गए हैं. इस एक केस पर कई एजेंसियां साथ काम कर रही हैं. सीबीआई और नॉरकोटिक विंग, इस केस की जांच में लगे हुए हैं. अब इस बीच खबर आई है कि बीजेपी नेता और एक्टर रवि किशन ने इस मामले से जुड़ी एक चिट्ठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी है.

Advertisement

रवि किशन ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया है कि उन्होंने सुशांत मामले में पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. वे अभी भी ये मानने को तैयार नहीं है कि सुशांत सुसाइड कर सकते हैं. उनके मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ है. वे कहते हैं- मैंने पीएम को एक चिट्ठी लिखी है. मुझे अभी भी यही लगता है कि ये एक मर्डर है. सुशांत की मौत सबसे बड़ी मिस्ट्री बन गई है. किसने मारा सुशांत को और क्यों. इन सवालों के जवाब सामने आने चाहिए, कम से कम पिता को कुछ तो शांति मिलेगी.

ड्रग्स एंगल पर किया रिएक्ट

वहीं सुशांत केस में ड्रग एंगल भी सामने आया है. इस पर रवि किशन मानते हैं कि इस पहलू की जांच होनी चाहिए और अगर बॉलीवुड पार्टियों में ड्रग्स का इस्तेमाल होता है तो उन पैडलर्स को जरूर पकड़ना चाहिए और जेल भेज देना चाहिए. भारत युवाओं का देश है और युवा ड्रग से प्रभावित हो सकते हैं.

Advertisement

अब रवि किशन के ये बयान काफी मायने रखते हैं. मालूम हो कि इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने भी पीएम मोदी के नाम एक चिट्ठी लिखी थी. उन्होंंने उस समय सुशांत केस में सीबीआई जांच की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement