एक्ट्रेस सनी लियोनी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वे इस समय बड़े पर्दे से तो दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनका हर फोटो, वीडियो लंबे समय तक ट्रेंड करता है. कोरोना काल में भी सनी ने अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया है. वे अपने पति संग कई पोस्ट शेयर करती रहती हैं.
सनी ने किया पति संग प्रैंक
अब सनी ने हाल ही में अपने पति डेनियल वेबर संग एक प्रैंक कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर उस प्रैंक का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सनी बता रही हैं कि उनके पति ने उनकी डेकोरेशन में बिल्कुल भी मदद नहीं की है और वे सिर्फ सो रहे हैं. अब अपने पति के साथ मस्ती करते हुए सनी ने उनके पैरों के बीच एक गुब्बारा रख दिया है. जब डेनियल आराम फरमा रहे होते हैं, तब सनी उनके पैर के बीच में गुब्बारा रख उसे फोड़ देती हैं. गुब्बारे की आवाज से डेनियल तुरंत उठ जाते हैं.
सनी-डेनियल की जोड़ी करती ट्रेंड
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देख हर कोई हंसने को मजबूर हो गया है. खुद सनी ने भी इस वीडियो के साथ एक फनी कैप्शन लिखा है. वे लिखती हैं- अब मैं क्या ही कहूं. मेरा मतलब ये खुद पर प्रैंक करवाने को मजबूर कर देते हैं. हो सकता है कि वो सो रहे थे इसलिए ये प्रैंक हो पाया. लेकिन वे एक अच्छे पति हैं. वैसे सनी ने इससे पहले भी कई ऐसे वीडियोज शेयर किए हैं. फैन्स इस जोड़ी की केमिस्ट्री को हमेशा पसंद करते हैं और कमेंट सेक्शन में इनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं.
सनी के करियर की बात करें तो उन्होंने बतौर डांसर तो अपनी पहचान बना ली है, लेकिन एक्टिंग के मामले अभी भी उन्हें कमजोर माना जाता है. खुद सनी भी अपने के लिए किसी अच्छे रोल का इंतजार कर रही हैं.
aajtak.in