Border 2 का फैंस के बीच क्रेज, ट्रैक्टर-जीप में पहुंचे थिएटर, लगाए देशभक्ति के नारे

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने लोगों के अंदर देशभक्ति जगाने का काम शुरू कर दिया है. कई इलाकों-शहरों में फैंस को ट्रैक्टर और जीप पर बैठकर मूवी थिएटर की तरफ जाते देखा गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' (Photo: Movie still) सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' (Photo: Movie still)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

फिल्म 'बॉर्डर 2' पिछले दिन 23 जनवरी को थिएटर्स में लगी, जो अब उम्मीद से कई गुना अच्छी कमाई कर रही है. इसने बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी ओपनिंग ली थी. जेपी दत्ता की 1997 में आई आइकॉनिक फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसका एक नया उदाहरण देखने मिला है. 

सनी देओल की फिल्म के लिए फैंस हुए दीवाने

Advertisement

'बॉर्डर 2' को देखने के लिए थिएटर्स में दर्शकों का तांता लगा हुआ है. लोग ट्रैक्टर और जीप में अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर थिएटर जा रहे हैं. इसकी झलक उत्तर प्रदेश के जिलों में देखने मिली, जहां लोग ट्रैक्टर में 'बॉर्डर 2' का पोस्टर लगाकर थिएटर की तरफ बढ़ रहे हैं. उनके साथ कई सारी काली गाड़ियां भी हैं, जिसपर इंडिया का तिरंगा है और वो सभी सनी देओल की फिल्म देखने जा रहे हैं. ये काफिला वीडियो में काफी बड़ा नजर आता है. 

वहीं एक और वीडियो में 'बॉर्डर 2' देखने जा रहे फैंस को 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हुए देखा गया है. जीप में बैठी लड़कियां पूरे जोश के साथ देशभक्ति के नारे लगा रही हैं. लोग हाथों में फिल्म का पोस्टर लिए पैदल थिएटर की तरफ जा रहे हैं. ये दृश्य सचमुच बेहतरीन हैं. सनी देओल की फिल्म के लिए फैंस का ये क्रेज देखते ही बनता है. 

Advertisement

ये पहला मौका नहीं जब सनी की फिल्म के लिए लोग ट्रैक्टर भर-भरकर थिएटर पहुंच रहे हैं. 'गदर 2', 'जाट' जैसी फिल्मों के टाइम फैंस को ऐसा सब करते हुए देखा जा चुका है. वहीं इससे पहले जब 'गदर' साल 2001 में आई थी, तब भी ऐसे कई दृश्य देखे जा चुके हैं, जब पंजाब-हरियाणा जैसे शहरों में लोग ट्रैक्टर पर बैठकर सनी देओल की फिल्म देखने जा रहे थे. 

कितनी हुई 'बॉर्डर 2; की अभी तक कमाई?

'बॉर्डर 2' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पहले दिन करीब 32 करोड़ कमाने के बाद, फिल्म ने दूसरे दिन भी अच्छी पकड़ बनाई हुई है. जबतक ये खबर लिखी जा रही है, तबतक 'बॉर्डर 2' का टोटल कलेक्शन 54 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुका है. हालांकि फाइनल फिगर्स आना अभी बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि 'बॉर्डर 2' दो दिनों में कुल 60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement