संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' की होगी अजय देवगन की रेड-2 से टक्कर, 1 मई को कौन मारेगा बाजी?

संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर फिल्म 'द भूतनी' की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, जो अब 1 मई को रिलीज होगी. बता दें कि इस दिन अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड-2 भी रिलीज होने वाली है.

Advertisement
संजय दत्त और मौनी रॉय संजय दत्त और मौनी रॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर फिल्म 'द भूतनी' की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, जो अब नहीं होगी. फिल्म के मेकर्स ने रिलीज के आखिरी समय में रिलीज डेट बदले का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर्स बेहतरीन VFX पर काम कर रहे हैं ताकि फिल्म में विजुअल्स बेहद शानदार हो सके. अब 'द भूतनी' बॉक्स ऑफिस पर 1 मई को रिलीज होगी, जो सुपरस्टार अजय देवगन की 'रेड 2' से क्लैश करेगी. 

Advertisement

नई रिलीज डेट की घोषणा करते हुए फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के पोस्टर के साथ यह मजेदार कैप्शन लिखा है - 'इंसान मोहब्बत वाली डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं...वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है. लगा था 18 अप्रैल को आएगी लेकिन अब आ रही है 1 मई को, तैयार रहना' The Bhootnii - सिनेमाघरों में 1 मई 2025.


अक्षय से बचे अजय से टकराएं!
बता दें कि अगर भूतनी 18 अप्रैल को रिलीज होती तो वो अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' से क्लैश करती. लेकिन फिल्म के मेकर्स ने इसे 1 मई को रिलीज करने का फैसला किया है. इस दिन अजय देवगन और रितेश देशमुख की रेड-2 से क्लैश के फुल मूड में नजर आ रही है. हालांकि संजय दत्त और अजय देवगन के बीच काफी मजबूत रिश्ता है. इसलिए दोनों ही इस बड़ी टक्कर के बाद एक दूसरे की फिल्म को सपोर्ट करेंगे. 

Advertisement

यंग संजय दत्त के किरदार में हूं- नवनीत मलिक
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए भूतनी फिल्म में एक्टर अभिनेता नवनीत मलिक ने बात करते हुए कहा कि उन्हें संजय दत्त के साथ काम करना खुशी की बात है. इस फिल्म में मैं यंग संजय दत्त का किरदार निभा रहा हूं. लेकिन मैं अभी पूरी कहानी या अपने किरदार के बारे में नहीं बताऊंगा. मुझे वाकई खुशी होगी अगर लोग इस फिल्म को थिएटर में जाकर देखें.

ट्रेलर ने मचाई धूम
गौरतलब है कि फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही धूम मचा दी है. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ फिल्म में मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, निक और आसिफ खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. वहीं संजय दत्त और दीपक मुकुट ने फिल्म को-प्रोड्यूसर्स हैं.

मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के समय पूरी कास्ट मौजूद थी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्टर सनी ने कहा- 'मैं हमेशा से हॉरर कॉमेडी करना चाहता था. जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और सिद्धांत सचदेव से मिला, तो मुझे पूरा कॉन्सेप्ट पसंद आया. संजू सर के साथ काम का अनुभव कभी न भूलने वाला होगा.  लोगों को पोस्टर पसंद आया है, और मुझे भी. हर हॉरर कॉमेडी अलग होती है, लेकिन यह कॉन्सेप्ट पहले देखी गई किसी भी फिल्मों से काफी अलग है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement