6 साल बाद ऑनलाइन रिलीज हुई सुमित व्यास की चर्चित फिल्म ब्लाउज

ब्लाउज नाम की ये शॉर्ट फिल्म छह साल पहले साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस शॉर्ट फिल्म को अब तक 10 से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल नॉमिनेशन्स मिल चुके हैं. इसके अलावा ये फिल्म न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म और जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट स्क्रिप्ट का खिताब हासिल कर चुकी है.

Advertisement
फिल्म ब्लाउज का एक सीन सोर्स जंगली फिल्म क्लब यूट्यूब फिल्म ब्लाउज का एक सीन सोर्स जंगली फिल्म क्लब यूट्यूब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

सुमित व्यास, प्रीति हंसराज शर्मा, रंजिनी चक्रवर्ती और इमरान रशीद स्टारर फिल्म ब्लाउज 30 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज हो गई है. खास बात ये है कि ये फिल्म छह साल पहले साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस शॉर्ट फिल्म को अब तक 10 से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल नॉमिनेशन्स मिल चुके हैं. इसके अलावा ये फिल्म न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शॉर्ट फिल्म और जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट स्क्रिप्ट का खिताब हासिल कर चुकी है.

Advertisement

स्कूल टीचर की भूमिका में सुमित व्यास

इस फिल्म में सुमीत व्यास श्याम नाम के एक स्कूल टीचर की भूमिका में है. वे अपनी पत्नी को करवाचौथ के मौके पर एक खास गिफ्ट देना चाहते हैं. श्याम की पत्नी एक बेहद सिंपल महिला हैं जो गिफ्ट के तौर पर एक ब्लाउज चाहती हैं लेकिन श्याम इस ब्लाउज का मेजरमेंट भूल जाता है जिसके बाद फिल्म में काफी ड्रामा देखने को मिलता है.

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सुमीत ने कहा- श्याम एक आम इंसान है. वो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है और उसके लिए कुछ स्पेशल करना चाहता है. इस फिल्म की टीम के साथ काम करने में काफी मजा आया. मैं उम्मीद करता हूं कि श्याम का किरदार और ये फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी.

Advertisement

फिल्म की डायरेक्टर विजयता कुमार ने कहा- इस फिल्म के सेट पर बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा है. हम अब इस फिल्म की पब्लिक रिलीज के लिए उत्साहित हैं. हम उम्मीद करते हैं कि इसे दर्शकों का प्यार मिलेगा.  बता दें कि फिल्म ब्लाउज टाइम्स म्यूजिक और जंगली फिल्म क्लब एक्सक्लूसिव रिलीज है और ये फिल्म जंगली फिल्म क्लब यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement