आज, 8 अक्टूबर को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का जन्मदिन है. इस खास मौके पर सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर मां को जन्मदिन की बधाई दी है. ऐसा करते हुए सुहाना ने अपने पेरेंट्स की थ्रोबैक फोटो शेयर की है.
सुहाना ने किया मां गौरी खान को बर्थडे विश
मोनोक्रोम फोटो में शाहरुख खान और गौरी खान नजर आ रहे हैं. दोनों की ये तस्वीर बेहद खूबसूरत है. कैप्शन में सुहाना खान ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मां. इस पोस्ट के साथ सुहाना खान ने हार्ट इमोजी बनाया है. सुहाना खान की इस पोस्ट पर सेलेब्स ने भी कमेंट किए हैं. माहीप कपूर, अनन्या पांडे ने हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.
Aryan Khan Bail Live Updates: शाहरुख के बेटे Aryan Khan की किस्मत का फैसला आज, जमानत पर होगी सुनवाई
सुजैन खान ने भी गौरी को किया विश
गौरी खान की दोस्त सुजैन खान ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सुजैन ने गौरी संग फोटो शेयर कर लिखा- भगवान का प्यार और कृपा हमेशा तुम पर और तुम्हारे करीबियों पर बनी रहे. मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.
सुहाना खान और उनका परिवार इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. आर्यन खान जबसे ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए हैं शाहरुख खान का परिवार हेडलाइंस में छाया हुआ है. गौरी खान के लिए उनके इस जन्मदिन की चमक फीकी ही रहेगी. बेटे आर्यन खान के जेल में होने से पूरा खान परिवार तनाव में है. शाहरुख भी अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़ मुंबई लौटे हैं. सभी को आर्यन के जेल से घर लौटने का इंतजार है.
जब Gauri Khan ने शाहरुख खान संग शादी के लिए बदला था नाम, ऐसी रही लव लाइफ
क्या आर्यन खान को मिलेगी बेल?
आज यानी 8 अक्टूबर को आर्यन खान की बेल पर फैसला होना है. अगर आज आर्यन खान को बेल मिल जाती है तो ये उनकी मां गौरी खान के लिए बेस्ट बर्थडे गिफ्ट होगा. कई बॉलीवुड सेलेब्स शाहरुख खान और आर्यन खान के सपोर्ट में आए हैं. सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन तक आर्यन को सपोर्ट कर रहे हैं. मन्नत जाकर सेलेब्स गौरी और शाहरुख खान की हिम्मत बढ़ा रहे हैं.
aajtak.in